True Lines Shayari in Hindi: Hello friends, if we look closely, there is nothing impossible for us in this world, but the fear within us pushes us back. Friends, today we have brought you some special lines related to life that you must read.
Because this post has such True line shayari on life, very true line 💔🥀 love that will be very helpful for you in life. So that you find the way to move forward and you would like to share these Hindi True Lines Quotes with your friends as well.

True Lines Shayari in Hindi
आपके पास फोन नोकिया का हो,
या फिर एप्पल का कॉल करने वाले लोग वही रहेंगे
हमेशा खुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ?
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता
इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी,
और सबसे बड़ी ताकत उसका परिवार होता है
दौलत तो विरासत में मिल सकती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है
नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर लेता है
सच्ची बातें शायरी – True line shayari on life

अपने जीवन में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो
रिश्ता चाहे कोई भी हो
पासवर्ड एक ही होता है, विश्वास
गलती बेशक भूल जाओ
लेकिन सबक को हमेशा याद रखो
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता,
खुश रहना ही रास्ता है
आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहे,
बिजनेस क्लास में पहुंचोगे उसी समय पर ही
Very True Line 💔🥀 Love

मुकम्मल है हर इंसान अपने आप में,
अधूरा तो ये ख्वाहिश कर देती है
आपका दिमाग कितना भी तेज क्यों ना हो,
नसीब के बिना आप जीत नहीं सकते
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है
पैर की मोच और छोटी सोच
इंसान को कभी भी आगे बढ़ने नहीं देती है
तुम सिर्फ सोचो और वो मिल जाए
जिंदगी इतनी सस्ती चीज नही है
Hindi True Lines Quotes
किसी का बुरा मत सोचो
तुम्हारा अच्छा खुद ही हो जाएगा
अपनी गलती माने बिना,
आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते
मुकम्मल है हर इंसान अपने आप में
लेकिन अधूरा तो ये ख्वाहिश कर देती है
अपनी Life में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो
विश्वास ही एक ऐसी चीज है
जो दिल से पहले टूट जाती है
Shayari True Lines
आजकल लोग रिश्ता देखकर नहीं,
औकात और हालात देखकर साथ बैठते हैं
पीछा करने का साहस हो तो
हर सपना सच हो सकता है
रोज-रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ
मुसीबतों से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला,
आज तक कोई भी विद्यालय नहीं खुला है
हमेशा खुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है
बिल्लियाँ तो यूँ ही बदनाम है जनाब
True Lines for Life in Hindi
हो सके तो जिंदगी में खुद को बदल लो,
यह दुनिया अपने आप बदल जाएगी
शतरंज हो या जिंदगी
जीतने के लिए धैर्य रखना ज़रूरी है
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती
संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है
जिसका जहर उसके शब्दों में है
वज़न तो सिर्फ हमारी, इच्छाओं का है,
बाकी जिन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है
कमज़ोर कोई नहीं होता
सब वक़्त का खेल है साहब
हर चीज़ उठायी जा सकती हैं
सिवाय गिरी हुई सोच के
भगवान पर भरोसा कीजिए लेकिन,
भगवान के भरोसे मत बैठिए
गलत फहमी का एक पल इतना खतरनाक होता है
जो प्यार भरे सौ लम्हों को एक पल में भुला देता है
True Lines in Hindi
जहां नाराजगी की कदर ना हो
वहां पर नाराज़ होना छोड़ देना चाहिए
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही
किसी को माफ़ करना और माफी मांग लेना
एक ताकत है, कमजोरी नहीं
लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ते खुद मजबूत हो जायेगे
छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े-बड़े रिश्ते भी कमजोर पड़ जाते हैं
आदमी दुःख में काम आना चाहिए
खुशी में तो हिजड़े भी नाचने आ जाते हैं
किसी को गलत समझने से पहले,
उसके हालात को जरूर समझ लेना चाहिए !
Also Read👇
लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी
जिंदगी की सच्ची बातें
बेशक हंसना अच्छी बात है
मगर दूसरों पर नहीं
अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो,
उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो ना की किसी इंसान या चीजों से
शतरंज हो या जिंदगी,
जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है
जिंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है जिंदगी नहीं
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो,
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता
मनुष्य खुद ही अपने कर्मों के द्वारा,
जीवन में दुःख को बुलाता है
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो,
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं
अपनी समस्याओं से खुद ही लड़ना होगा
क्योंकि…लोग ज्ञान तो देगें साथ नहीं