134+ 26 January Desh Bhakti Shayari in Hindi | देश भक्ति शायरी

Hello friends, in today’s article we have provided 26 January Desh Bhakti Shayari in Hindi. Republic Day is a symbol of the sacrifices of our country and the glory of the Constitution. On 26th January 2026, we all celebrate this special day together, which represents the unity, integrity, and democratic spirit of our nation. On this occasion, today’s post presents Republic Day Shayari in Hindi and Desh Bhakti Quotes in Hindi that will elevate your love for the country to a new height.

Through these Army Desh Bhakti Shayari, we can feel the priceless spirit of patriotism. So friends, let’s make the Indian within us feel proud through this 26 January Shayari in Hindi.

26 January Desh Bhakti Shayari in Hindi

26 January Desh Bhakti Shayari in Hindi

सारे जहाँ में सबसे प्यारा मेरा हिंदुस्तान है
इसके खातिर लाखों जीवन भी कुर्बान है
रहे महकता सदा चमन हम इसके रखवाले हैं
इस पर जाँ भी लुटा देंगे हम ऐसे मतवाले हैं

चलो तिरंगे के नीचे वादा करें,
भारत को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
गणतंत्र दिवस का जोश हमेशा,
हम अपने दिलों में जलाएंगे

आजादी जो मिली है संभालो इसे
गद्दारों की नजर से बचालो इसे,
है देश प्रेम तो दिखायाया करो
वतन के कभी काम तो आया करो

आजादी को चली मनाने आजादों टोली है
आज ही है ईद-दिवाली आज ही होली है
तीन रगों से सजा हुआ हिदुस्तान हमारा है
इस तिरंगे के खातिर कितनो से जान वारा है।

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया, ये हिंदुस्तान तेरा नाम होगा

वीरों की शहादत की है ये कहानी
स्वतंतरा के किस्से सुनो उनकी जुबानी

धरती अम्बर सितारे बोलें,
भारत माता के जयकारे बोलें।
आज के दिन हर दिल से यही निकले,
जय हिंद, जय भारत के नारे बोलें

देश भक्ति शायरी

तिरंगे की शान को न कही जाने देंगे,
देश की आन-बान को न कही खोने देंगे

ये तिरंगा आन है ,
ये तिरंग अभिमान है

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए-कातिल में है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हस्ते-हस्ते खुद को मिटा देंगे हम
बस तिरंगा मिले जो कफ़न के लिए
जीना मरना है प्यारे वतन के लिए

मिट गए तो भी एक पहचान होगी,
वरना क्या है जीना सोहरत-धन के लिए
बस जीना-मरना है प्यारे वतन के लिए

Motivational Desh Bhakti Shayari

संविधान की ताकत, लोकतंत्र की पहचान,
भारत है हमारा, ये है सबसे महान।
चलो मिलकर करें इस दिन का सम्मान,
गणतंत्र दिवस पर बढ़ाएं देश का मान

वतन के लिए जाँ तक लुटा देंगे हम
अय दुश्मन तेरी हस्ती मिटा देंगे हम
जो डाली नजर कभी इधर के तरफ
तुझको दुनिया के नक़्शे से हटा देंगे हम

आजादी जश्न मानलें ये दिन बरसों बाद मिला है
आसमान में लहराता तिरंगे का सौगात मिला है,
वतन से प्यार करो तुम इसका इजहार करो
खुलकर फिरसे जीने का मौसम आज मिला है

जो तीन रगों में लहर रहा
इसकी शान निराली है,
ये जाँ से हमको प्यारा है
करनी इसकी रखवाली है

देशभक्तों की गाथा सदा अमर रहेगी,
उनकी कुर्बानी हर दिल में बसी रहेगी।
गणतंत्र दिवस पर ये प्रण लें हम,
उनकी शान को कभी न कम करें हम

तिरंगे की शान में हर भारतीय झुकेगा,
दुश्मन का हर मंसूबा यहीं रुकेगा।
चलो मिलकर करें ये प्रण,
भारत का सिर हमेशा ऊंचा रहेगा

Desh Bhakti Quotes in Hindi

हर बच्चे के होठों पर मुस्कान हो,
हर गली में अमन और सम्मान हो।
गणतंत्र दिवस पर यही सपना हो,
हर नागरिक के दिल में हिंदुस्तान हो

मेरा शान मेरा अभिमान है
ये तिरंगा नहीं मेरी पहचान है
इसको झुकाने के कोशिस न कर
यही चाहत है मेरी यही जान है

वतन वासियो चलो खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का पाठ सबको पढ़ाते हैं।
गणतंत्र दिवस पर ये वादा है हमारा,
भारत को और अधिक सजाते है

गणतंत्र दिवस पर हो जाएं सब तैयार,
आ रहा है भारत वासियो का त्यौहार

जिनकी कुर्बानी से हम आजाद हुए,
उन वीरों को आज याद करें।
गणतंत्र दिवस पर उन्हें नमन करें,
जिनसे हमारा वतन आबाद हुआ

Army Desh Bhakti Shayari

भारत मां के वीर सपूतों का इतिहास याद रखो,
गौरवशाली बलिदानों का विश्वास याद रखो।
गणतंत्र दिवस पर यही वादा करें,
हमेशा देश के लिए दिल में एहसास रखो

सरहदों पर हम इसके निगेहवान हैं,
कोई नजर न इधर उठाया करो।
चाहते हो गर जीना कुछ पल के लिए,
तो हद से बाहर न आया करो

देश के लिए जो मिट गए,
उनकी कुर्बानी का मान करें।
गणतंत्र दिवस पर उन वीरों को,
अपने दिल से सलाम करें

बस जीना-मरना है प्यारे वतन के लिए
लहू का हर कतरा है इस चमन के लिए
इसकी शान ही हमारी पहचान है
इस पर लाखों जनम भी कुर्बान है

वीरों की कुर्बानी है अमर,
भारत का नाम करे रोशन हर सफर।
गणतंत्र दिवस की शान बढ़ाएं,
देश का मान हर पल बढ़ाएं

Desh Bhakti Shayari 2 Line

कतरा-कतरा लहू का इस चमन के लिये है
सांस है जो सीने में इस वतन के लिए है
मै मर कर भी इसको झुकने न दूंगा
ये तिरंगा जो मेरे कफ़न के लिए है

वीरों की शहादत का नहीं कोई मोल,
उनके लहू से ही सजता है ये भूगोल।
चलो नमन करें उन बलिदानों को,
जिनसे बना हमारा गणतंत्र अनमोल

तिरंगा लहराकर करेंगे जय -जय कार,
देश की शान में जीना मरना है बार-बार

वतन से है मोहब्बत, वतन पर है हमे नाज़,
दिल से कर रहे हम गणतंत्र दिवस का आगाज़

भारत का संविधान हमारा गर्व है,
इसकी रक्षा करना हमारा धर्म है।
गणतंत्र दिवस का ये दिन याद रखें,
संविधान की मर्यादा हरदम रखें

Desh Bhakti Shayari in Hindi

संविधान से मिली जो पहचान,
हर भारतीय का है ये अभिमान।
गणतंत्र दिवस पर गर्व करें,
देशभक्ति से हर दिल भरें।

आजादी का जश्न मनाओ संविधान का सम्मान करो
भारत में जन्मे हो तुम खुदपर ये अभिमान करो,
अपने वतन पर मिट जाने का जज्बा पालो तुम,
दुश्मन की छाती पर अबकी तिरंगा लहरा दो तुम

कुछ याद उन्हें भी किया करो
जिनके कुर्बानियों से ये मुकाम आया है
वो कितने खुशनसीब रहे होंगे
जिनका लहू वतन के काम आया है

तिरंगे के रंगों में लिपटा हर कण,
शहीदों के खून से चमका है ये वतन।
चलो आज के दिन ये कसम खाएं,
भारत को बनाएंगे नई पहचान

जहां हर गली में अमन का पैगाम हो,
जहां हर दिल में देश का नाम हो।
ऐसा गणतंत्र हमें बनाना है,
जहां हर इंसान सच्चा इंसान हो

धरती ये भारत की, तिरंगा ये शान है,
वीरों के लहू से सिंचित ये जान है।
गणतंत्र दिवस पर इसे सलाम करें,
हर दिल में भारत का अभिमान भरें

छेड़ी थी जब आजादी की जंग,
वीरों ने किया तिरंगे का रंग।
गणतंत्र दिवस पर ये कसम खाएं,
भारत मां का नाम ऊंचा उठाएं

Also Read👇

Awesome Two Line Shayari

Maa Ke Liye Shayari

26 January Shayari in Hindi

देशभक्ति की भावना में बह जाओ,
आज तिरंगे की शान में डूब जाओ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

हम बलिदानों के आदी है,
उस हिन्द के फौलाद हैं
जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह
हम उस माटी के औलाद हैं

आजादी का जश्न मनाओ
ये शुभ दिन फिर से आया है,
इसके खातिर कितनो ने
अपना लहू बहाया है,
तब आसमान में तीन रंगों का,
ये झंडा लहराया है

संविधान की शक्ति को पहचानो,
देशभक्ति के रंग में रंग जाओ।
गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई,
इस पर गर्व करो और झूम जाओ

इस चमन को लहूँ से सींच देंगे हम
इसकी मिट्टी में मिल जाए बदन हमारा
जान जाए तो जाए कोई गम नहीं
बाद मरने के हो तिरंगा कफ़न हमारा

हर दिन देशभक्ति का गीत गाएं,
हर रात तिरंगे की छांव में सो जाएं।
गणतंत्र दिवस का यह वादा है,
देश की सेवा में जीवन लगाएं

शहीदों की कुर्बानी को न भूलें,
उनके सपनों को हम साकार करें।
गणतंत्र दिवस पर ये प्रण लें,
हर भारतीय का जीवन खुशहाल करें

खून से लिखी कहानी है,
भारत मां की जुबानी है,
हम नहीं भूलेंगे उनकी कुर्बानी,
जिनकी वजह से आजादी पाई

तिरंगे की शान में सिर झुके,
हर भारतीय का गर्व बड़े।
गणतंत्र दिवस पर लें ये प्रण,
देश का नाम हो ऊंचा हर क्षण

चलो आज फिर वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में जो था वो जज्बा याद कर लें।
गर्व से लहराए तिरंगा हमारा,
चलो मिलकर हिंदुस्तान को सलाम कर लें

आज फिर से हमको तिरंगा लहराना है,
आज हम सभी को गणतंत्र दिवस मनाना है।
हम सब को मिलकर वादा करना है
इस देश को हमे आगे बढ़ाना है

गणतंत्र दिवस पर करें हम संकल्प ,
भारत को बढ़ाने के होंगे कई विकल्प

जीना और मरना है ऐ वतन तेरे लिए,
मेरे लहू कतरा- है जानेमन तेरे लिए
तेरी शान के सदके में खुद को मिटा दूंगा,
सर बाँधा है तिरंगा कफ़न तेरे लिए

जो मिट गए देश के लिए,
वो वीरों की मिसाल हैं।
उनके सपनों को साकार करें,
हम भारत के लाल हैं

भारत की शान है हमारा तिरंगा,
हर भारतीय का अभिमान है तिरंगा।
आओ आज इसे सलाम करें,
ये हमारी पहचान है तिरंगा

गणतंत्र दिवस का पर्व है आया,
हर कोने में देशभक्ति का साया।
संविधान को दिल से अपनाएं,
भारत मां को नमन कर गाएं

भारत के गणतंत्र का, सारे जहां में नाम है,
दुश्मन भी थर-थर कांपे, जब उठे भारत का नाम है

हम भारत के वीर सपूत
बलिदानों के आदी हैं
इसके खातिर जाँ भी लुटा
हम ऐसे फौलादी हैं

अपनी आजादी को हम कैसे भुला दें
लाखों कुर्बानियों का ये तो अंजाम है
अब शान से लहराये तिरंगा हमारा
उन शाहिदों के कुर्बानियों का इनाम है

Leave a Comment