151+ Best Badal Jana Shayari Status in Hindi | बदल जाने पर शायरी

Best Badal Jana Shayari Status in Hindi: जब कोई प्रेमी अपने प्रिय को पूरे दिल से प्यार करता है। तो वह उससे भी ऐसी ही प्रेम की उम्मीद करता है। लेकिन कभी-कभी साथी उन वादों को भूल जाता है जो उसने किए थे। और प्रेमी के प्यार का अंत उसे विश्वासघाती बना देता है।

वह अचानक अपने प्रेमी के प्यार से मुड़ जाता है और बदल जाता है। इसके कारण प्रेमी के दिल में कभी न भरने वाले घाव बन जाते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बदलव शायरी इमेज जो उन घावों को फिर से भरने में मदद करती है। अपनों के बदलने पर शायरी, Log Badal Jate Hai Shayari in Hindi, बदलना शायरी हिंदी में – बदलना शायरी, बदल जाने पर शायरी।

जब हमारा सखा या साथी प्रेम में यात्रा के बीच अचानक बदल जाता है, तो दिल को जो दर्द सहना पड़ता है, आप निश्चित रूप से अपने विश्वासघाती मित्र को याद करेंगे! अगर आपको हमारी आज की प्यार बदल गया शायरी पसंद आई, तो इसके इमेज डाउनलोड करना न भूलें। और इसे साझा भी करें।

Best Badal Jana Shayari Status in Hindi

बदल जाने पर शायरी

क्यों देते हो हमेशा झूठी तसल्ली हमें

बदल गए हो जब से वक्त नहीं है तुम्हें

वो मेरे पहले जैसा होने की ख्वाहिश कर रहे हैं

जो खुद पहले जैसे नहीं रहे

पता तो मुझे भी था लोग बदल जाते हैं 

मगर मैंने कभी तुम्हे उन लोगों में गिना ही नहीं

बदल जाने पर शायरी, SAD BADAL JANA STATUS

मेरे अदबो आदाब पर हर बार दखल दिया गया है

मैं बदला नहीं हूँ मुझे बदल दिया गया है

बदला वफाओं का देंगे बहुत सादगी से हम

तुम हमसे रूठ जाओ और ज़िंदगी से हम

अच्छा हुआ की बदल गए तुम, मालूम हुआ 

हमे भी की बदलना कितना ज़रूरी है।

चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो 

वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं

लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो

तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें

Best Badal Jana Shayari Status in Hindi

दवा मिलते ही रोग बदल जाते हैं 

मतलब पूरे होते ही लोग बदल जाते हैं

जानता था बदल जाओगे मगर 

इतना बदल जाओगे इस बात से बेखबर था मैं

सच्चाई ये नहीं की इन्सान बदल जाते हैं

सच तो ये है की नक़ाब उतर जाते हैं

वहां तक चले चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है

जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना

लोगों ने मुझे बताया की वक़्त बदल जाता है 

और वक़्त ने मुझे बताया की लोग बदल जाते हैं

अक्सर वादे करने वाले ही 

दिल तोड़ने वालों में पाए जाते हैं

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई 

ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई

Tum badal gaye ho shayari

किसी की फितरत नही बदल सकते आप 

प्याज को प्यार से भी काटो तो आंसू निकल आते है

मैं इतनी छोटी कहानी भी न था

बस तुम्हे जल्दी थी किताब बदलने की

मौसम और इंसान कब बदल 

जाएगा कोई नहीं जानता

अपनों के बदलने पर शायरी, Best बदल Quotes, Status, Shayari

इतना बदल जाना है की लोग तरस जाये

पहले जैसा देखने के लिए

उसने बदल कर खुद को जब मुझे अधूरा कर दिया 

उसने शायद अपना बदला पूरा कर दिया

शौंक से नहीं किया कौइ गुनाह

लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे

जान भी थी हाजिर तेरे लिए 

हर मुस्कान कुर्बान थी तेरे लिए

तुने ही तो बदल दिए रुख हवा के 

अब हर सजा कम हैं तेरे लिए.

खुद को इतना बदल दूंगा मैं

की ना सामने आऊंगा और ना पहचान में आऊंगा

लोगों की जुबां पर तब तक ही नाम आता है

जब तक वो शक़्स उसके काम आता है

वक्त नहीं बदलता किसी की मोहब्बत के साथ

मगर मोहब्बत अक्सर बदल जाती वक्त के साथ

Badalna Shayari In Hindi

तुम्हे जो अच्छा लगे वहीं करना 

जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं 

Yaar Ke Badlav Par Painful Shayari

दूर तक कब साथ चलते है चलने वाले राहे 

इश्क़ में ठोकरें खाते है संभलने वाले 

ज़माने की रौनकें समेटे रखती है 

दिन भर शाम ढले खूब याद आते है बदलने वाले

माना बदला है मौसम और बदला है जमाना

पर तुम बदल ना जाना हमसे इकरार करके

हर कहानी पर तेरा नाम लिखने वाले थे हम

पर एक आंधी ऐसी आई के कहानी ही बदल दिए तुम

Best Log Badal Jate Hai Shayari in Hindi

हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना

न कोई हमसे कभी सवाल रखना

अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की

बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना

बदल गया मैं भी उस दिन से

जब समझ गया की बदल जाते हैं लोग

चाल-ढाल बदल गई लिबाज बदल गया है

शहर जाकर तुम्हारा बात करने का मिजाज़ बदल गया है।

बहता रहता है समय रक्त की तरह

लोग बदल जाते है वक़्त की तरह

Best Badal Jana Quotes, Shayari, Status in Hindi

उसने कहा चिल्ल कर यार

मेरा तुझसे मन भर गया

तू उस टाइप का नहीं है

अब तेरी मेरी नहीं बनेगी

महबूब से मिलने की ज़िद करता था यह दिल

बदल गया है आज, नहीं है प्यार के काबिल

विश्वास बनके लोग जिन्दगी में आते हैं

ख्वाब बनके आंखों में समां जाते हैं

पहले खुद यकीन दिलाते हैं कि हम तुम्हारे हैं

फिर ना क्यों कुछ ही पलों में  बदल जाते हैं

जो कहता था अलग हूँ 

मैं वो भी सभी जैसा ही निकला

क्यों पूछते हो की कैसे बदल गया वो

मैं बता दूँ मुझे बतला कर नहीं बदला वो

जो किरदार से चंचल होते है

अक्सर वही लोग बदल जाते हैं

झूठी तेरी मोहब्बत में मैं अब संभल गया

एक अरसे बाद ना मिला जवाब तो मैं बदल गया

बदल जाने पर शायरी, SAD BADAL JANA STATUS

मैं वो इंसान नहीं रहा 

जो हर इंसान को इंसान समझता था

SAD BADAL JANA STATUS & Quotes

बहुत बदल गए हो सनम अब मोहोब्बत से 

ज्यादा बदला लेने की कोशिश करते हो

ना अब किसी का दिल दुखायेंगे

ना अब किसी पर हक़ जताएंगे

अब यू ही खामोशी से जिंदगी बिताएंगे

बदल जाने पर शायरी, Badal Jane Par Shayari

बिछड़ने वाले तुझे देख देख सोचता हूँ

तू फिर मिलेगा तो कितना बदल गया होगा

हालात देख सबको बदल जाना चाहिए

जीना है तो थोड़ा संभल जाना चाहिए

हम ज़िन्दगी और मौत के दरम्यान खड़े हैं

कोशिश करें कि वक़्त ये टल जाना चाहिए

आज जो रातें हैं कभी सवेरे थे

वो जो आज किसी और के है कभी वो मेरे थे

लिख दूं किताबें तेरी मासूमियत पर फिर डर लगता है 

कहीं हर कोई तुझे पाने का तलबगार ना हो जाये

बदलो जो तुम तो कहते हो मजबूरियां है बहुत

हम जरा सा क्या बदले बेवफा करार ठहराया हमें

Pyaar Badal Gaya Shayari, Quotes on Yaar Ke Badlav

वो मुझे कह रहे हैं की मैं पहले जैसा नहीं रहा

जो खुद कई दफा बदल चुके हैं

गम ने हंसने ना दिया जमाने ने रोने ना दिया

नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया

लोग तब बदल जाते हैं जब उन्हें लगता है 

की अब उनका मतलब पूरा हो गया है

मेरे कदमों के नीचे उस वक्त जमीन खिसक गई

जब जाना वो बिन चेहरे बदले ही बदल गई

Log Badal Jate Hai Shayari in Hindi

अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है

अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है

हम तो तेरे पास चले आये होते सब कुछ छोड़ कर

लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है

बड़ी बुरी तरह मेरे दिल का कतल कर 

चले गए ना तुम भी बदल कर

दिल रो रहा हैं इतना किसे बताऊं हाल 

सुनने वाला जो बदल गया

कभी था मेरे दिल में बसा हुआ 

उसी दिल को तोड़कर चला गया

Pyaar Badal Gaya Shayari

रावण तो यूँ ही बदनाम हो गया 

इंसान के पास उससे भी ज्यादा चेहरे हैं

सितम गर है दुनिया

पर मैं सारे सितम सह सकता हूँ

तू एक बार लौट कर आजा

मै हर इल्जाम अपने ऊपर ले सकता हूँ

दिन बदले जितनी दफा जितनी दफा वार बदले

तुम भी पीछे ना रहे तुम भी उतनी बार बदले

ठोकरें खा कर राहों में संभल गए होते

काश ज़माने के साँचों में ढल गए होते

वक़्त के साथ बदलना नहीं आया वरना

क़यामत की रफ़्तार से आगे निकल गए होते

Quotes on Yaar Ke Badlav

अब बनायें हम खुद को तेरे प्यार के काबिल

जब जब हम आदतें बदलतें हैं

तब तुम अपनी शर्तें बदल देते हो

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है

कोई था बहुत खास पर वो पास नही है

हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया

और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है

किसी के समझाने से पहले समझ जाना इस बार

कोई और बदले इससे पहले तुम बदल जाना इस बार

हालात देखकर ही सभी बदल जाते हैं

जीने की जद्दोजहद में संभल जाते हैं

जो पल बीत गये वो वापस आ नही सकते

सूखे फूलो को वापस खिला नही सकते

कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे

पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते

Apno ke Badal Jane Par Shayari

पहले तो बहुत शौक था मेरा हाल पूछने का तो बताओ

अब क्या हुआ हम वो नहीं रहे या  दिन वो नहीं रहे

चलो शुरू करते हैं फिर से

आशिकी आप चले आओ

थोडा मैं बदल जाता हु

थोडा आप भी बदल जाओ

तू करीब है और है भी नहीं

तेरा होना ना होना एक जैसा

तू जैसा मैने समझा है नही वैसा

Badal Jana Quotes, Shayari, Status in Hindi, बदल जाने पर शायरी

वो बदल गया और फिर मेरी ज़िन्दगी बदल गई

काली अँधेरी ज़िन्दगी मेरी दुखों की धूप से जल गई

तेरे लिए हर सपने नीलाम कर दिया मैंने

तुम्हें खास बनाने के लिए खुद को आम करदिया मैंने

तुम कहती थी की मैं खुश रहना चाहती हूँ

इसलिए मेरे खुशियों को तेरे नाम कर दिया मैंने

पहले बात होती थी बीच में हमारे

क्यूंकि हमारे बीच में पहले पैसा नहीं था

देखकर भी अनदेखा कर दिया

मुझसे देखा ही ना जा सका तुझे बदलते हुआ

पल पल मुश्किल से कट रहा है

अब तेरी कमी खल रही है

बाहर से शांत हूँ मगर

जुदाई की आग अंदर जल रही है।

SAD BADAL JANA STATUS, अपनों के बदलने पर शायरी

न जाने कब करोगे तुम प्यार की मेरे कदर

वक्त जाएगा बदल रह जाएगी बस मेरी कबर

वो बदल गए हम बिखर गए

अभी तो यहीं थे मेरे अपने नाजाने अब किधर गए

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है

तुम बिछड गए हम बिख़र गए

तुम मिले नहीं और हम किसी और के हुए नही

भले प्यार हमसे न करो लेकिन तुम नहीं बदलना

चाहें रास्ता हो कांटो भरा तुम अपनी राह से गुजरना

कहते है दिल तक खून ना

पहुंचे तो इंसान मर जाता है

कोई ये भी बता दे किसी अपने के जाने से

ये धड़कना क्यों रुक जाता है

Tum Badal Gaye Shayari in Hindi

बदल गया हूँ मैं भी पूरी तरह 

अब अधूरा साथ निभाने वालों को चुनता ही नहीं

कहां है वो शख्शियत जो कभी बदलती नहीं

चलो लाते है ढूंढ कर अगर मिल जाए कही

Best Badal Jana Quotes, Shayari, Status in Hindi

तेरी पहचान ही न खो जाये कहीं

इतने चहरे  भी न बदलो थोड़ी शोहरत के लिए

बदले तुम हमारी ज़िन्दगी बदल गई 

तुमने पीठ क्या पलटी हमारी पूरी ज़िन्दगी पलट गई

तेरे बगैर इस ज़िन्दगी की जरूरत नहीं

तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं

तुम ही रहोगे हमेशा हमारे दिल में किसी और को

इस दिल में आने की इजाजत नहीं

हर लम्हा हर पहर अपने बीतने का एहसास दिलाता है

ए वक्त तू एक अरसे की कहानी दो पल में कैसे सुनाता है

 हम भी उस दिन से सुधर गए

जिस दिन लोगों के चेहरे से नक़ाब उतर गए

जब तक जेब में पैसा था जान छिड़कते थे 

तुम्हे हालातों ने बदला या तुम पहले से ऐसे थे

बदल कर खुद वो कहते हैं मैं पहले जैसा नहीं रहा

सनम तू भी तो जैसा था वैसा ना रहा

बदल जाने पर शायरी, SAD BADAL JANA STATUS

हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये

होश तो था फिर भी मदहोश होते गये

उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था

न जाने क्यों हम उसके होते गये

दिल में घाव सा कर जाती हैं उनकी निगाहें

मुड़ मुड़ के देखने वाले जब देख कर नहीं मुड़ते हैं

पाने को जिंदगी पूरी है

क्यूँ सोच सोच कर वक्त जाया करना

अपनी तो साँसें भी उधारी है

वो करते है मोहब्बत की बात

लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही

मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको

लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही

काश वो बदल जाता इतना के मुझे याद ही नहीं आता

पहचान नहीं पाती मैं उसको काश वो इतना बदल जाता

Pyaar Badal Gaya Shayari, Quotes on Yaar Ke Badlav

तू संभल कर तो देख तेरे सारे काम संभल जाएंगे 

तू करके तो देख कोशिश एक दफा तेरे सारे अंजाम बदल जाएंगे

मिल गई गहरी चोट जो चाहत से

बदल गई सोच तुम्हारी मोहब्बत से

NEW बदल Status, Shayari

बदल है तू बहुत तू पहले बिलकुल ऐसा नहीं था

बेबसी में पूछता था हाल हमारा 

ये बेरुखी सा तेरा लहज़ा नहीं था

ये जो दुनिया है ऊपर वाले की

इसमें कोई किसी का नहीं है

जिंदगी के अफसाने भी क्या लिखू यारो

 छोड के वो जा रहे है जो जिंदगी बन गए थे

Pyaar Badal Gaya Shayari, Quotes on Yaar Ke Badlav

मेरे जिंदगी के कुछ किस्से हैं

जो हिस्से बन गए हैं

मेरी जिंदगी के कुछ हिस्से हैं

जो अब किस्से बन गए हैं 

पहले सोचता था ऐसे बदलते होंगे लोग

अब देख लिया है तुझे तो कोई सवाल बाकी नहीं

मन उसने जाने का बना लिया था

किसी और को अपने दिल में बसा लिया था

उसे रोक कर अब करते भी तो क्या साहब

जब रंग हाथों में उसने किसी 

और के नाम का सजा लिया था।

फ़र्क़ है ज़रा हम दोनों के बदलने में 

तुम ज़रुरत देख कर बदले हो और मैं तुम्हे देख कर

जो शख्स बदल गया उसे भुला नही जाता

और दिल में उसी का चलता रहता खाता

तेरी यादों में जो गुजरे हैं

उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं

तुम सब जानकर भी पूछते हो क्या है ये

अब तू ही बता इस सवाल का मैं जवाब क्या लिखूं

Best Badal Jana Quotes, Shayari, Status in Hindi

कलेजे को छाती से अलग कर रख दिया

तूने मेरी पूरी ज़िन्दगी को बदल कर के रख दिया

वो भी बता रहे है अपनापन क्या होता है 

जो कभी अपनों को पूछते भी नहीं

Badalna Shayari In Hindi – बदलना शायरी

वो कहते है मैं बदल गया हूँ 

जो जानते भी नहीं मैं पहले कैसा था

तू अब मिलता ही नहीं 

इस परेशानी में खोया खोया सा रहता हूँ

ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है

अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है

न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम

क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है

आज वो भी कह रहे हैं तुम भूल गए हमे

जो खुद कभी हमे याद नहीं करते।

बदल जाने पर शायरी

एक तुम्हारा होने की खातिर हम सब से लड़ गए

तुमने मगर ना की कोई कदर बिना सोचे बदल गए

ना वक्त बदला ना में बदली

ना ही बदले जज़्बात मेरे

पर न जाने क्यों तुम बदल गए

बड़ा पुरनम वो बिछड़ने का नज़ारा था

होंठ कपकपाए थे नैनों ने पुकारा था

मुझे जान कहने वाला भी बदल गया यारों

उस ज़ालिम के सिवा कौन भला हमारा था

क्या बंदा मैं वही पूछूं में खुद से

क्यूंकि ना ज़रा भी खुश मैं

कल और बुरी तरह गिरता अच्छा हुआ 

मैं आज ही बदल गया

अच्छा हुआ उसने भी देर नहीं की 

वो कल का बदलता आज ही बदल गया

वो बदला क्या मौसम की तरह

आँखें बरसात सी बहने लगी

SAD BADAL JANA STATUS

बिन बात के ही रूठने की आदत है

किसी अपने का साथ पाने की चाहत है

आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ

मुझे तो टूटने की आदत है

न जाने किस तरह दिल से मेरे उतर गए

चाहत में मेरी तुम ना जाने कब बदल गए

वो कहते है बहुत बदल गया हूँ मैं

हकीकत ये है संभल गया हूँ मैं

रेल में खिड़की के पास बैठ के हर दफ़ा महसूस हुआ है

जो जितना  क़रीब था वो उतनी तेजी से दूर हुआ है

Pyar ke Badal jane par Sad  Shayari in Hindi

तुम पत्थर दिल मानोगे मुझको

पर मैं भी यादों में खोया था

अपनों की यादों में अक्सर

मैं भी रातों में रोया था

लोग क्यों बदल जाते है

अपनों को पीछे छोड़ क्यों आगे चल जाते हैं

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें

किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें

फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा

तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें

पता नहीं अब बदल गया हूँ या संभल गया हूँ

अंदर चाहे जितना भी दर्द हो लेकिन

अब ऊपर से मुस्कुराना सिख गया हूँ

तू मेरे सामने बैठा है और मैं सोचता हूँ

के आते लम्हों में जीना भी इक सज़ा होगा

यूं अचानक से बदल गए आप के

संवरने का मौका तक नहीं मिला

जान पर वार ही ऐसा किया आपने

के हमें बचने का मौका तक नहीं मिला

आज मेरे तो कल किसी और के साथ चलते देखा है

मैंने कुछ इस तरह अपनों को बदलते देखा है

मैं जैसा हूँ वैसा क्यों रहूँ जब सब बदल गए 

तो मैं पहले जैसा क्यों रहूँ

मैंने जिसे प्यार समझा वो

सिर्फ निखालिस हवस थी

और सोना बाबू इसलिए करा

क्योंकि वो वक्त की जरुरत थी

वक़्त वक़्त की बात है साहिब

कल सुबह जो रंग थे अब वो दाग हो गये

ये जो तू बदला है सनम ये तू बदला है सनम 

या फिर ये कोई बदला है सनम

Also Read😍👇

बाइक लवर शायरी

Imaan Shayari in Hindi

दिल की धड़कन शायरी

प्यार के बदल जाने पर शायरी: LOVE Badal Jane Par Shayari

रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं

प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं

इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने

अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं

जब अगले साल यही वक़्त आ रहा होगा

ये कौन जानता है कौन किस जगह होगा

फितरतें लोगों की बदलती रहेगी

ये ज़िन्दगी यूँ ही चलती रहेगी

अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये

अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये

क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा

अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये

खुद के लिए एक सजा चुन ली मैंने

तेरी खुशियों की खातिर तुझसे दूरियां चुन ली मैंने

उसको मेरे हालात से कुछ फर्क नहीं पड़ता

वो कल भी ऐसा ही था और आज भी ऐसा ही है

सिर्फ चेहरे बदले है

सोच तो कल भी वही और आज भी वही है घटिया 

लोगों के जब मतलब पूरे हो जाते हैं

अक्सर रिश्तों को वो अधूरा छोड़ देते है

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे

हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है

अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में

लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है

कुछ महूरत के हिसाब से कुछ अच्छी सूरत के हिसाब से

लोग बदल ही जाते है अपनी ज़रुरत के हिसाब से

वो अगर बदल गया तो बदलने दो

लेकिन तुम अपना प्यार खिलने दो

Leave a Comment