122+ Maa Ke Liye Shayari Hindi Me | माँ के लिए शायरी हिंदी में

Hello friends, welcome to this post on Maa Ke Liye Shayari Hindi Me. It is said that a mother is the form of God, and every word seems too small for a mother; the love and sacrifice of a mother cannot be expressed in words.

The word ‘mother’ is the most beautiful word in the world, and a mother’s relationship is the most precious one. It is the mother who brings us into this world. A mother is the embodiment of affection, who loves us even more than herself. Here, you can use the Maa Shayari in Hindi, Mother Shayari in Hindi, or Shayari for Mom in Hindi on your social media as a status or story, or you can share it with your friends.

Maa Ke Liye Shayari Hindi Me

माँ के गोद में सुकून से सोया करते थे
वे भी क्या दिन थे बचपन के
जब माँ मेरी है मेरी है कहके रोया करते थे

माँ उस दीये की तरह हैं जो खुद जलकर,
औलाद का जीवन रौशन करते हैं

उसकी मुस्कान पर मेरा सब कुछ कुर्बान है,
मैं कलेजे का टुकड़ा हु उसका मेरी माँ मेरी जान है

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई

जन्म से ही जो हमें सिखाती है,
सबसे पहली गुरु हमारी मां कहलाती है

मांग लू भगवान से ये मन्नत
कि मुझे फिर यही जहां मिले
हर जन्म यही माँ मिले

माँ के लिए शायरी हिंदी में

मौसम बदल जाते हैं
मंज़िल बदल जाते हैं
सुना है वक्त आने पे लोग बदल जाते हैं
रिश्ते भी बदल जाते हैं
पर माँ बाप का प्यार कभी नहीं बदलता

रात भर मैंने ख्वाबों में जन्नत की सैर की,
जब सुबह उठा तो मेरा सर माँ की गोद में था

माँ तो वह है जो सबकी जगह ले सकती है,
लेकिन माँ की जगह कोई और नही ले सकता

जब सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,
बस एक बार मॉ मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए

मां ममता की मूरत,
मेरे दिल में उनकी ही है सूरत

Maa Bete Ke Liye Shayari​

लफ़्ज़ अलग है जज़्बात वही है
माँ ❤️कहो या दुनिया बात वही है

जब सिर पे माँ का हाथ होता है
मुसीबतों में भी मुस्कुराने लगता हूं
ये मेरी माँ की दुआ का असर है
जो सारी मुसीबतें हंसते-हंसते सह लेता हूं

हर रिश्ते के मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन मां के चेहरे पे ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है

मां के लिए क्या लिखूं
मैं खुद उनका लेख हूं
आत्मा के बंधन की गहराई देखो ऐसी
मुझे चोट लगे पर पीड़ा मां को हो जैसी

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ

मोहब्बत की बात भले ही करता रहे ज़माना,
मगर प्यार आज भी माँ से ही शुरू होता है

मेरी माँ ने मुझे सब कुछ सिखाया
बस आपने बगैर जीना नहीं सिखाया

Maa Ke Liye Shayari 2 Line

राम भी हैं कृष्ण भी हैं और भोलेनाथ हैं,
माँ तुम्हारे साथ हैं तो सब तुम्हारे साथ हैं

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तकदीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता

दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने,
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है

प्रतिमा में नहीं,
प्रति माँ में ईश्वर है

मां सबकी जगह ले सकती है,
पर मां की जगह कोई नही ले सकता

तुम्हारे लिए भगवान मंदिर में रहते होंगे
मेरे लिए तो भगवान घर में रहते हैं

मां न हो तो कौन करेगा निष्ठा
ममता का ऋण कौन चुकाएगा
ईश्वर हर मां को रखे सुरक्षित
वरना कौन हमें आशीर्वाद देगा

माँ, एक तुम्हारी ही मोहब्बत सच्ची है,
बाकी सबके प्यार में शर्तें बहोत है

Maa Baap Ke Liye Shayari

रानी बना कर रखो अपनी माँ को,
जो तुम्हे बचपन में राजा बना कर रखती थी

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं

मेरी ख़ुशी का आधार हो तुम,
माँ मेरा सारा संसार हो तुम

मौत के लिए बहुत सारे रास्ते हैं
पर जन्म के लिए सिर्फ एक है माँ

मैं वो बदनसीब लड़का हु,
जो अपनी माँ को गले लगाकर
ये भी नहीं कह सकता की
माँ मैं बहुत परेशान हु

मां से online नहीं offline
प्यार किया करो
क्योंकि आप, पैदा हुए हो
download नहीं

कितना भी लिखूं उसके लिए कम है,
सच ये है माँ तू है तो हम हैं

मेरी माँ आज भी पढ़ी-लिखी नहीं है,
रोटी एक माँगता हूँ, वो प्यार से दो परोस देती है

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है

Maa Shayari in Hindi

Maa Ke Liye Shayari

तेरे ही आँचल में निकला बचपन
तुझ सेही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो माँ सब कहते पर
मेरे लिए तो है तू भगवान

उम्र भले ही कितनी भी हो जाये,
सुकून तो माँ की गोद में ही होता है

ये दुनियाँ तब तक जन्नत है,
जब तक माँ बाप जिंदा है

मां ने कहा था कोई तुम्हे अपना राज बताए
तो समझ लेना उसने अपनी इज्जत दे दी

लाखों दुख हों
फिर भी खुशी से भर जाऊं
मां की मुस्कान देख
हर गम भूल जाऊं

सफर सुहाना करते वो मेरी मां है,
और जो हर सफर आसान करते वो मेरे पापा है

घेर लेने को मुझे
जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने
माँ की दुआएँ आ गईं

Mother Shayari in Hindi

मेरी किस्मत में कभी भी दर्द का नामो-निशान ना होता,
अगर तक़दीर मेरे लिए मेरी माँ ने लिखी होती

खरीद पाऊं अपनी माँ के चेहरे की खुशियां,
बस इतना कामियाब करदे मेरा किरदार प्रभु

मेरी तो बस यही दुआ है भगवान से
मेरी माँ बाप के होठों से हंसी कभी दूर ना हो

वक्त चाहे कितना भी बदल जाए
पर माँ का प्यार कभी नहीं बदलता

लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती

माँ हैं
तो मुमकिन हैं शहंशाह होना ,
माँ के आँचल से बड़ा
दुनियां में कोई साम्राज्य नहीं

मां और उसका प्यार
दोनों में चमक अपार
हीरे की क्या आवश्यकता
मां ही मेरा अमूल्य उपहार

Shayari for Mom in Hindi

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ बाप को जानता हूँ

वो तो लिखा के लाई है
क़िस्मत में जागना
माँ कैसे सो सकेगी कि
बेटा सफ़र में है

मां ममता की मूरत,
मेरे दिल में उनकी ही है सूरत

मेरी माँ ने कहा था,
कोई तुम्हे अपना राज बताएं तो समँझ लेना,
उसने अपनी इज्जत तुम्हारे हवाले की है

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा

चाहे कितना भी गम हो माँ को देखते ही मुस्कुराने लगता हूँ
जब पास होती है मेरी माँ मैं सारा गम भूल जाता हूँ

इस उदासी का कोई हल निकाल मेरे महादेव
मेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है

Maa ke liye shayari on life

घर आ कर बहुत रोये माँ-बाप अकेले में,
मिट्टी के खिलोने भी सस्ते नहीं थे मेले में

आँखें खोलु तो चेहरा माँ का हो
आँखें बंद हो तो सपना माँ का हो

अगर बेवफाई नहीं चाहिए
तो मोहब्बत माँ से करो

सब छोड़ जाते हैं
गलतियां गिनवा कर
क्या बात है मां,
मैं तुम्हें बुरा नहीं लगता

मैंने चलती हुई एक मासूम हवा देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी पर माँ देखी है

माँ के बारे में क्या कहूँ दोस्तों,
मैं खुद उसकी ममता की मिसाल हूँ

माँगने पर जहां सारी मन्नत पूरी होती है
माँ के पैरों में ही तो वह जन्नत होती है

Maa ke liye shayari in hindi text

हंसते हुए मां बाप से खूबसूरत,
इस दुनिया में कुछ भी नहीं

जब भीग गया वो सिरहाना मेरा,
मैने मां की गोद को सिरहाना बना लिया

खुशियां मिलती अपार, सुकून मिलता अपार
जब मिल जाता है बस माँ का प्यार

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार

जननी की आशीष जीवन सँवार देगी
स्वयं रो के भी तुम्हें मुस्कान उपहार देगी
कभी न देना मां की आँखों में आँसू
छोटी सी चूक भी आकाश विचलित कर देगी

जज्बा अगर हो तो
समुंदर भी रुक जाता है
दुआ अगर माँ की हो तो
पर्वत भी झुक जाता है

सबका प्यार मतलबी है,
शिवाय मां के

Also Read👇

Awesome Two Line Shayari

2 Line Hindi Status

Missing School life Shayari

Maa Ke Liye Shayari In English

Maa Ke Aanchal Ke Saye Me Koi Gum Chhu Bhi Nahi Pata Hai
Jab Maa Ke God Me Sota Hu To Aasman Ko Chhu Leta Hu

Hum Khushiyo Me Maa Ko Jarur Bhul Jaye
Par Jab Musibat Aati Hai To Sabse Pahle Maa Yaad Aate Hai

Main Tere Sare Nakhro Ko Uthane Ke Liye Teyar Hu
Tu Wada Kar Meri Maa Se Mohabbat Karegi

Sida Sada Bhola Bhala Main To Sabse Sachha Hu
Chahe Kitna Bhi Ho Jau Bada Par Maa Ke Loye Abhi Bhi To Bachha Hu

Bin Suraj Ki Rosani Nahi Hoti
Bin Phulo Ki Khushboo Nahi Hoti
Aur Bin Maa Ke Ghar Ghar Nahi Hoti

Gam Me Bhi Muskura Dena Itna Usme Chhamta Hai
Is Duniya Me Sachhi Mohabbat To Sirf Maa Ki Mamta Hai

Haan Meri Maa Aaj Bhi Anpad Hai
Main Ek Roti Mangta Hu Wo Do La Deti Hai

Fisal Rahi Thi Jab Ungali
Tab Tune Haath Thama Maa
Jankar Bhi Kuchh Log Anjan Raha
Na Jante Huye Bhi Tune Sab Kuchh Jana Maa

Kamyabi Ki Rah Me Maa Ki Dua Jaruri Hai
Wo Maa Hai Jinke Bina Zindagi Adhuri Hai

Bibi Ke Khawahiso Ke Liye
Main Us Maa Ko Kese Bhul Jaun
Jisne Mere Liye Sab Dard Muskura Ke Sah Gaye

Teri Muskan Se Mera Khushiyon Ka Kissa Hai
Main Teri Sans Aur Tu Mere Ruh Ka Hissa Hai

Wye Pal Mere Liye Bahut Khas Hote Hai
Jab Main Aur Meri Maa Ek Sath Hote Hai

Mang Lu Bhagwan Se Ye Mannat
Ki Mujhe Phir Yahi Jaha Mile
Har Janam Yahi Maa Mile

Aansu Dene Wale Hazaro Hai
Par Aansu Pochhne Wale Sirf Maa Hai

Hasti Ho Mujhe Hasane Ke Liye
Rone Pe Roti Ho Mujhe Chup Karane Ke Liye
Maa Tum Ek Baar Ruth Ke To Dekho
Puri Kaynath Ek Kar Dunga Tumhe Manane Ke Liye

Sab Kuchh Mil Jate Hai Is Duniya Me
Maa Baap Sirf Ek Baar Milte Hai
Maa Baap Ko Khush Rakhne Ke Liye
Main Sari Diniya Ek Kar Deta Hu

Mera Sanse Band Si Ho Jati Hai
Jab Kabhi Bhi Meri Maa Bimar Hoti Hai

Maa Meri Aankho Ka Tara
Maa Meri Dil Ki Dhadkan Hai
Maa Hi To Meri Zindgi Jahan Hai

Leave a Comment