81+ Top Most Murshad Shayari | मुरशद शायरी हिन्दी में

Today’s post of ours is something different and is based on trending Shayari, with the topic being ‘Murshad Shayari,’ which is currently very viral on social media! If you were also looking for viral Murshad Shayari, this post will help you.

Murshad Shayari in Hindi is quite popular for expressing love, and it relates to being left in love or remembering someone, etc.

Most Murshad Shayari

Top Most Murshad Shayari

हर बात पे जो कर लेते हो एतबार आप का मर्शिद
हमारी मोहबत को हमारी बेवकूफी न समझो

दिल बेचने निकले थे उनकी तलाश में
मुरशद , खरीदने वाले ने ऐसा दर्द भी दे दिया और दिल भी ले लिया

वो जब उनका हाथ छुटा था ,
यूं लगा कुछ टूटा था मुरशद

उनकी तलाश में हम अपना दिल बेचने निकले थे
मुर्शद, खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया ओर दिल भी ले गया

वो कहता था मुझे पसंद है मुस्कुराहट तेरी
हाय मुर्शद, फिर ले गया छीन कर

मुरशद शायरी हिन्दी में

के जिसके लफ़्ज़ों में तुम्हें अपना अक्स मिले
मुरशद बहुत मुश्किल है तुम्हें ऐसा शक्स मिले

तुझको मेरी ना मुझको तेरी खबर मिली
मुरशद ईद इस बार भी दबे पांव गुज़र गयी

मोहब्बत कैद है, इस कैद के आदि ना बन जाना
मुरशद सलाखें टूट जाएं तो रिहाई मार देती है

के तू उतना कर ही नहीं सकता था मुझे
मुर्शद, जितना खुद को बर्बाद किया मैंने

के उनकी थी ना खता हम गलत समझ बैठे
मुरशद वो मोहब्बत से बात करते थे हम मोहब्बत समझ बैठे

उनकी न थी खाता हम ही गलत समझ बैठे
मुरशद वो मोहबत से बात करते थे
हम ही मोहबत समझ बैठे

Murshad Shayari Status In Hindi

उस लड़के का दुख, तुम क्या समझोगे मर्शिद
जिसे मोहबत हो जाए और वो बेरोजगार हो

तुमने हमेशा आने में देर कर दी
मुरशद मेने हमेशा अपनी घड़ी को खराब समझा

मन भर चुका है ज़िन्दगी से मुरशद
दुआ करो हम मार जाए

बहुत देर हो चुकी है मुरशद
अब उन्हें भूलना नामुमकिन है

उसे लिखा गया किसी और के नसीब में मुर्शिद
वो शक्श जिसे दुआओ में मेने माँगा था

एक बार फिर से मोहबत करेंगे हम मर्शिद
भरोसा उठा है, हमारा जनाजा नही

Murshad shayari attitude

अब रातों को नींद आती नही मुरशद
इश्क़ हो गया है हमे लगता है

रात भी गुजर गयी ,उम्मीद का सूरज डुब गया
वादा करके जाने वाला मुरशद लौट कर आना भूल गया

मेरे गाँव की शहजादियाँ जलती है मर्शिद
में एक सावली को अपनी जान बुलाता हूँ

भरोसा तो जिन्दगी का भी नही मुरशद
और तुम इंसानो पर कर लेते हो

किसी काम से निकले थे घर से मुरशद
उन्हें देखा सब कुछ भूल गए हम

सुना है ईद आने वाली है, यानी सब खुशिया मनाएंगे
मुरशद तेरे ठुकराए हुए हम बताओ न कहा जाएंगे

Murshad shayari for instagram

मुझे तुमसे शिकायत नही लेकिन मुरशद
मगर याद आता है तेरा मुझसे मोहबत से बात करना

हम तो पहले से अकेले थे और अकेले है ,
छोड़ कर तुमने कोई कमाल थोड़ी न किया है

तू उतना कर ही नही सकता था मुझे
मुरशद जितना खुद को बर्बाद किया मेने

हम हर जगह से ठुकराए गए है ,
मुर्शिद! क्या हम भी जन्नत में जाएंगे

चहेरे से कहा पता चलता है मुरशद
कौन अपने अंदर किनते दर्द रखता है.

हम तो टूटे हुए लोग है मुरशद
हसी भी पास हमारे आकर रोने लगती है

Murshad shayari love

वो जो दिल तोड़ देते है, किसी का मुरशद
इश्क़ उन्हें भी होना चाहिए

कहा पूरी होती है दिल की सभी खाविशे
मुरशद बारिश भी हो , यार भी हो फिर पास भी हो

यह जो तुम इश्क़ में करते हो हिसाब किताब
मुरशद हम जो करने बैठे तो तुम्हे ही खरीद लेंगे

ख़ैर अब कोई खैरियत पूछने वाला
मुरशद जहां रहे मेरे चाहने वाले खुश रहे

हर किसी से इश्क़ कहा होता है मुर्शीद
इश्क़ उन्ही से होता हिअ जो नसीब में नही होते

Also Read😍👇

हरियाणवी एटीट्यूड शायरी

Dhanda Nyoliwala Shayari

Murshad shayari on life

Bahut der ho chuki hai murshad,
ab unhe bhulna namumkin hai

Wo jo mere bal tak bikharne nahi deta tha,
murshid mujhe wo is hal me dekhenge to mar jayaega

Wo kar rhe the taiyari jane ki murshad,
unhe rokna hume hi thik na laga

Hum har jagah se thukaraye gaye hai ,
murshad ! kya hum bhi jannat me jayenge.

Ab raton ko nind aati nahi murshas,
ishq ho gaya hai hume lagta hai

chehare se kaha pata chalata hai murshad,
kaun apne andar dard rakhta hai

Tujhko meri na mujhko teri khabar mili,
murshad ED is bar bhi dabe pav gujar gayi

Wo jinhe kadar nahi meri murshad,
bahut pachhataoge bad mere wo

Wo jab unka hath chhuta tha,
yoon laga kuch tuta tha murshad

Friends, we hope you liked our post of Murshad Shayari Status In Hindi. You can share this post with your friends and on your social media groups. To read more such excellent Hindi Shayari, you can visit the website.

Do let us know in the comments which Shayari you liked the most, and if you have any questions, feel free to ask below. Thank you.

Leave a Comment