121+ No Love Shayari in Hindi for Girlfriend | नो लव शायरी

Hello friends, in today’s post we have brought No Love Shayari in Hindi, in which you will get to read shayari related to no love. It includes all shayari related to ‘No love shayari for girlfriend‘. A best collection has been prepared for this. We hope you will like this article.

Love is a beautiful feeling, but love does not only bring happiness into everyone’s life; it also brings pain. Those who are betrayed in love often walk away even before embracing it. For such people, we have presented No Love Shayari on Life, which is the best way to express the emotions of people who have been deceived in love.

No Love Shayari in Hindi

चलो अच्छा ही हुआ ख़त्म हुआ तमाशा,
हम दोनों पर बोझ थी मोहब्बत शायद

प्यार का नाम सुनते ही दिल काँप जाता है,
अब किसी से इश्क़ करने का ख्याल भी नहीं आता है।

किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता।

अब मत खोल मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को,
पहले जैसा मैं रहा नहीं, नया हूँ — वो मिलूंगा नहीं

प्यार में खुश रहने की गारंटी नहीं मिलती,
इसीलिए हमने इश्क़ से दूरी बना ली

हम नाराज समझ रहे थे
मगर वह तंग हो चुके थे हमसे

नो लव शायरी

चाहत इतनी रखो कि जी संभल जाए,
अब इस कदर भी न चाहो कि दम निकल जाए

जिसने प्यार किया, उसने ही ठुकराया,
हमने इश्क़ को अब अलविदा कहा

अब ना किसी के लिए रातें जागती हैं ना
किसी के लिए आँखें नम होती हैं

वो चेहरे पर मुस्कान लाकर मुझसे मिला,
पर दिल में वो उदासी छुपाए बैठा था

किसी की मोहब्बत पे ऐतबार नहीं करता हूँ,
अब दिल से कोई भी इश्क़ इकरार नहीं करता हूँ

मैं आईना हूँ, टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं

No Love Shayari Attitude

No Love Shayari in Hindi

इंसान की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है
जब उसे अपने वफादार होने का पछतावा होता है

ना किसी की मोहब्बत चाहिए, ना किसी का साथ,
अकेले ही खुश हूँ, बस खुद पर है विश्वास

इश्क़ से जितना बचोगे, उतना खुश रहोगे,
यह आग है, इसमें जलोगे तो राख रहोगे

न गुस्सा किया उसने न मोहब्बत की बात हुई,
अजीब था वो शख्स जिससे मुलाक़ात हुई

इश्क़ में धोखा खाया हूँ, अब प्यार से डरता हूँ,
किसी की मोहब्बत पे ऐतबार नहीं करता हूँ।

हमने मजाक में क्या कहा कि छोड़ दो मेरा
साथ वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए

No Love Shayari on Life

जिससे मोहब्बत की, उसने ही रुला दिया,
अब प्यार से बेहतर तन्हाई का सहारा लिया

मोहब्बत अब नहीं करते, ये दिल बहुत थक गया है
हर बार टूटा है, अब जीने से डर गया है

बहुत देर कर दी तुमने मेरे प्यार को समझने में,
अब वो दिल किसी और के नाम नहीं होता।

एक बार इश्क़ करके देखा,
अब जिंदगी भर उससे दूर रहने का फैसला किया

सोच समझ कर खोना मुझे
में तुम्हे दोबारा नहीं मिलूंगा

ए नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है

No Love Shayari 2 Line

मोहब्बत ज़िंदगी के फैसलों से लड़ नहीं सकती,
कभी किसी को खोना पड़ता है, तो कभी किसी का होना

जिसने भी इश्क़ किया, रोते हुए ही पाया,
हमने दूर रहकर, खुद को महफूज़ बनाया

प्यार का नाम सुनते ही दिल काँप जाता है
अब किसी से इश्क़ करने का ख्याल भी नहीं आता है

प्यार का नाम सुनते ही दिल काँप जाता है,
अब किसी से इश्क़ करने का ख्याल भी नहीं आता है

जिससे मोहब्बत की, उसने ही रुला दिया,
अब प्यार से बेहतर तन्हाई का सहारा लिया

जो प्यार की कद्र ना करे, उससे मोहब्बत कैसी,
खुद को संभालो, किसी और की हसरत कैसी

No love shayari for Girlfriend

अब मोहब्बत नहीं करनी किसी से,
दिल ने बहुत दर्द सह लिया है

हम मोहब्बत इसलिए नहीं करते,
क्योंकि मोहब्बत इंसान को कमजोर करती है,
और हम तो वैसे भी शेर है,
और शेर मोहब्बत नहीं शिकार किया करते हैं

आदत है मुस्कुरा देना,
वरना तकलीफें तो हम भी हज़ार लिए बैठे हैं

मुझसे जुदा होने का इरादा तो उनका था,
पर मेरी मोहब्बत में उनका नाम आज भी ज़िंदा है

मोहब्बत नाम से अब डर लगता है
दिल अब किसी के लिए नहीं धड़कता है

हमने मोहब्बत को ठुकरा दिया,
क्योंकि अब हमें खुद से प्यार आ गया

तेरा प्यार मेरी तक़दीर में था ही नहीं,
अब तेरी यादों से भी रिश्ता नहीं

प्यार से दूर शायरी

इश्क़ करने वाले अक्सर रोते हैं,
मैंने दूर रहकर सुकून से जीने की ठानी है

सिगरेट मत बनो की इस्तेमाल के बाद पैरो तले मसल दिए जाओ
नशा बनो की तुम्हे इस्तेमाल करने वाला तबाह हो जाये

ख़फ़ा सब हैं मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं

दिल को संभाल लिया है अब,
अब किसी से मोहब्बत करने की गुंजाइश नहीं

धोखा मिला तो प्यार की हकीकत समझ आई,
अब किसी के लिए दिल में जगह नहीं बनाई

जिसने भी इश्क़ किया, रोते हुए ही पाया,
हमने दूर रहकर, खुद को महफूज़ बनाया

अब मोहब्बत की कोई कहानी नहीं
अब दिल की दुनिया में वीरानी ही वीरानी है

अंधे निकालते हैं नुक्स मेरे किरदार में,
और बहरों को ये शिकायत है कि हम झूठ बोलते हैं

प्यार बहुत ही बकवास है,
इसे करने वाला अक्सर हमेशा उदास रहता है

दिल को तसल्ली दी कि मोहब्बत जरूरी नहीं,
जो दर्द दे, वो चीज़ जरूरी नहीं

जिसे चाहा वही बेवफ़ा निकला,
अब किसी पर भरोसा नहीं होता

न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये

No Love Shayari English Mein

Jo nazar se guzar jaaya karte hain,
Wo sitaare aksar toot jaaya karte hain

Ab na kisi ke lie tadapte hain,
Pyaar ke naam se hee darte hain

ishq mohbat kya hai ab na raha maloom,
bas tumhari yad aati hai wo ashu nahi rukate

Tum itna jo muskura rhe ho,
Kya gam hai jis ko chhupa rhe ho

Hum umeedon ki duniya basaate rahe,
Wo bhi pal pal humein aazmaate rahe

Zindagi mein pyaar nahi, bas sukoon chahiye,
Ab kisi ki mohabbat nahi, khud ki zarurat hai.

Na kisi ki mohabbat chahiye, na kisi ka saath
Akele hi khush hoon, bas khud par hai vishwas

hazarin ashik ishq ki khatir ishq ke raste par fana ho gaye
ik meri mohbat me n jane kya kami rah gayi wo bewafa ho gayi

Humne majak me kya kaha chhod do mera sath,
wo jhatak kar hamara hath chal diye

Pyar ko pakdar usse nikalta aasan nahi hota,
chahe pyar sachha ho ya jhuta

Mohabbat ki talaash ab nahin rahi,
Toote dil ki pyaas ab nahin rahi

rulaya na akr har baat par e zindagi ,
jaruri nahi har insan ki kisamt me chup karwane wala ho

Pyar baut hi bakwas hai ,
ise karne wala aksar hamesa udas rahta hai

Na wo sapna dekho jo toot jaaye,
Na wo haath thaamo jo chhoot jaaye

Rishton ki kitaabein band kar di hain
Ab mohabbat ki baatein kam kar di hain

Also Read😍👇

Love Shayari in Hindi

दोस्ती पर शायरी

गाँव की याद शायरी

No love shayari 2 line english

Bahut ajib hoti hai ye mohbat bhi,
bewafai karo to rote hai aur wafa karo to rulate hai

Pyar ki bhi ajib sajish hai,
tod hi deta hai aur tutane bhi nahi deta

Tum aage agge chalati thi , main tumhara picha karta tha,
Wo pyar tha mera jo aaj nafarta me badal gaya

aaj ke jamane ka trend ban gaya ahi ,
jhooth pyar aur jhuth ikaraar

Dil mera jo agar roya na hota,
Humne bhi aankhon ko bhigoya na hota

Wo kareeb hi na aaye to izhaar kya karte,
Khud bane nishaana to shikaar kya karte

Ab na dil lagane ki chahat hai
Na kisi ko apna banane ki himmat hai

Kabhi mujh ko sath lekar kabhi mere sath chal kar,
wo badal gaya achanka meri zindagi badal kar

Leave a Comment