नमस्कार दोस्तों, हम आपके लिए लाए हैं Best Sawal Jawab Shayari in Hindi और प्रश्न उत्तर शायरी और सवाल जवाब शायरी और यह तरीका, नई सवाल जवाब शायरी स्टेटस, सवाल जवाब शायरी, Sawal Jawab Quotes हिंदी में इमेज अपने स्कूल, कॉलेज और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

सवाल जवाब शायरी
जाने क्या कमी है हम में या खुदा,
जाने क्यूँ सब हम से खफा रहते हैं,
हमने तो चाहा बनाना सब को अपना,
जाने क्यूँ सब हमसे जुदा रहते हैं
Sawal Jawab Shayari Status Quotes in Hindi
खयाल जिसका था मुझे, खयाल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में ही मिला मुझे💔
एक मैं हूँ, किया ना कभी सवाल कोई,
एक तुम हो, जिसका कोई जवाब नहीं।
उठता है सवालों से सवालों का धुंदलका
सब उसके लिए है वो मगर किसके लिए है
अच्छा होता के सवाल ही ना करते,
हमको तेरा जवाब ले डूबा
वो ही ज़मीं है वो ही आसमान वो ही हम तुम,
सवाल ये है ज़माना बदल गया कैसे।
दर्द देते हो और खुद ही सवाल करते हो
तुम भी सनम क्या कमाल करते हो
देख कर पूछ लिया है हाल मेरा
चलो शुक्र है कुछ तो ख्याल करते हो।
Best Sawal Jawab Shayari in Hindi

उसकी जीत से होती है ख़ुशी मुझको
यही जवाब मेरे पास अपनी हार का था
दूसरों को उतने ही करना चाहिए सवाल
जितने से उनके जिंदगी में न हो बवाल
जी चाहता है फिर कोई तुझ से करूँ सवाल
तेरी नहीं नहीं ने ग़ज़ब का मज़ा दिया
सवाल बदलते रहे, मगर मेरा जवाब,
हमेशा वही रहा, तुम, सिर्फ तुम।
मैं उसका हूँ ये तो मैं जान गया हूँ लेकिन,
वो किसकी है ये सवाल मुझे सोने नहीं देता।
मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे,
मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ
जब दिल से हमारा रिश्ता था बहुत कमाल था
तुमने दिमाग लगाकर बड़ा सवाल कर दिया
समय बड़ा ही बलवान होता है,
जो हर सवाल का जवाब देता है।
वो बिना कुछ बोले ही हरा देता है,
सवाल पूछता हूँ तो मुस्कुरा देता है
Sawal Shayari

हर सवाल का जवाब नहीं दिया जाता है,
खामोश रहना भी अपने आप में हुनर है।
प्यार की अदालतों में कोई कटघरा नहीं होता,
सवालों-जवाबों का कोई सिलसिला नहीं होता
यूँ तारीखों में सिमटता नहीं ये मसला,
विश्वास का ये फैसला कोई आसां नहीं होता
Sawaal Shayari In Hindi
जवाब सोच के वो दिल में मुस्कुराते हैं
अभी ज़बान पे मेरी सवाल भी तो न था
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ
मैं हँस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था
मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं कभी
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था
इश्क़ में सवालों का
जवाब नहीं ढूँढ़ते है,
ये अक्सर उलझे रहते है
लड़के और लड़की की तरह।
Sawal jawab shayari english
राज़-ए-तक़दीर पे क्या रौशनी डालेगा कोई
ख़ुद सवाली है सवालात समझने वाला
ये जो तुम मेरा हाल-चाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो।
इश्क़ ने इश्क़ से सवाल किया
हमे अपनाकर आपने क्या कमाल किया
सवाल शायरी

जो कभी भुले नहीं वो ख्याल हो तुम,
मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम
मुझसे बहुत करीब है तू फिर ऐ मुनीर,
पर्दा सा कोई तेरे मेरे दरमियाँ तो है।
इतने सवाल थे मेरे पास के,
मेरी उमर से न सिमट सके,
जितने जबाब थे तेरे पास के,
सभी तेरी एक निगाह में आ गये।
Sawal Jawab Status in Hindi

दिल की राहों में मजबूर खड़े थे,
इंतज़ार में तुम्हारे मशगुल बड़े थे
मुश्किल था इस दिल का गुज़ारा तुम बिन,
कई सवाल तुम्हारी मंज़िल पर अड़े थे
न सवाल बन कर मिला करो
न जवाब बन कर मिला करो
मेरी ज़िन्दगी मेरा ख्वाब हैं
मुझे ख्वाब बन कर मिला करो।
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है
एक बात पुछु ? जवाब मुस्कुराके देना
मुझे रुला कर खुश तो होना ?
हर सवाल का जवाब नहीं दिया जाता है,
खामोश रहना भी अपने आप में हुनर है।
New sawal jawab shayari Quotes, Status
तरस रहा हूं जानम बाहों को
कब मुझे अपना बनाओगे
आखिर सवालों के कटघरे से
मुझे कब बाहर निकालोगे
तुम्हारे ज़ेहन में जो आज चुभ रहे होंगे
मैं कल से सोच रहा हूं उन्हीं सवालों पर
दर्द देते हो और खुद ही सवाल करते हो,
तुम भी ओ सनम, क्या कमाल करते हो,
देख कर पूछ लिया है हाल मेरा,
चलो शुक्र है कुछ तो ख्याल करते हो
Sawaal ka Karara Jawab Shayari

आप होते जो मेरे साथ तो अच्छा होता,
बात बन जाती अगर बात तो अच्छा होता,
सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब,
आप करते जो सवालात तो अच्छा होता
Best Sawal Jawab Shayari In Hindi
मेरे सवाल और उसके
जवाब में जो जगह थी
खामोशी यूँ ही नहीं थी
उसकी कुछ तो वजह थी
तू ये मत पूछ मेरे मोहब्बत की क्या हद है,
सच कहता हूँ तू मेरी पहली और आखिरी पसंद है
वो बिना कुछ बोले ही हरा देता है,
सवाल पूछता हूँ तो मुस्कुरा देता है।
देख रही हूँ आँखों में
कोई दर्द सुनहरा दीखता है
मै हूँ सवालों से घिरी हुयी
यहाँ झूठा सरेआम बिकता है
करारा जवाब शायरी

तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम
तुम्हे हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम
ख्याल जिसका था
वो ख्याल में मिला मुझे,
मेरे सवाल का जवाब भी
सवाल में मिला मुझे।
सवाल ये है हवा आई किस इशारे पर
चराग़ किसके बुझे ये सवाल थोड़ी है
sawal shayari
ख्याल जिसका था
वो ख्याल में मिला मुझे,
मेरे सवाल का जवाब भी
सवाल में मिला मुझे।
मोहब्बत है के नफरत है,
मुझे तू इतना समझा दे,
कभी मैं दिल से लड़ता हूँ,
कभी दिल तुझसे लड़ता है।
Sad Sawal Jawab Shayari

काँटों के बदले फूल क्या दोगे
आँसुओं के बदले खुशी क्या दोगे
हम चाहते हैं आपसे उम्र भर का साथ
हमारे इस सवाल का जबाब क्या दोगे
सवाल शायरी, Sawaal Shayari In Hindi
मुस्कुराने का तुमने हिसाब माँगा
हर सवाल का तुमने जवाब माँगा
चाहत तुम्हारी महज़ छलावा थी
कहाँ तुमने कभी हमारा ख़याल माँगा?
वो मौसमों पर उछालता है सवाल कितने
कभी तो यूँ हो कि आसमाँ से जवाब बरसे
जो कभी भुले नहीं वो ख्याल हो तुम,
मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम।
मेरे सवाल और उसके
जवाब में जो जगह थी,
खामोशी यूँ ही नहीं थी
उसकी कुछ तो वजह थी
मैं उम्र भर जिनका न दे सका जवाब,
वो एक नजर में ही इतने सवाल कर गए।
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद,
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी,
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद
Sawaal ka Karara Jawab Shayari
सवालों में सवाल ये भी है
मुझ में सिर्फ मैं हूं कि तू भी है
जवाब ही तो मांगा था कुछ सवालों का मैंने
कौन सा जिंदगी से कोई खिताब माँगा
तब तब मेरी आवाज को दफ़्न किया गया
जब जब मैंने खुदा से हिसाब माँगा।
Sawal Jawab Shayari In Hindi For Girlfriend

मेरी निगाह-ए-कमाल का इन्तिखाब हो तुम
वफ़ा के फूलों में हसीन गुलाब हो तुम
लोग कहते हैं दोस्तों में वफ़ा नहीं होती
लोगों के सब सवालों का जबाब हो तुम
इतने कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आज कल दिल दुखाने भी नहीं आते।
तू तो हँसकर जी रहा है जुदा होकर भी,
कैसे जी पाया होगा वो जिसकी ज़िन्दगी है तू।
बस थोड़ा सा वक्त ही तो मांगा था
तुमसे, वो भी तुम दे ना सके
कुछ सवाल करूं अगर मैं
तो वो तुम्हें बवाल लगने लगे
Sawal Jawab Shayari Status Quotes in Hindi
खूबसूरत चेहरे भी समझ में नहीं आते है,
जिससे मोहब्बत हो जाए वही दिल को भाते है
रुकी हुई हूं इक ऐसे सवाल पर ‘शबनम’
जवाब जिस का हमेशा मुहाल होता है
तेरे इंतजार से अब तक यही सवाल पूछा है मैंने
कब तारीख पूछी है कब साल पूछा है मैंने
हो तुझे भी खबर कि किन हालत से गुजरा हूँ
तेरी बेरूखी से अक्सर अपना हाल पूछा है मैंने।
तुम्हें शिकायत है
कि मुझे बदल दिया है वक़्त ने,
कभी खुद से भी तो
सवाल कर कि क्या तू वही है।
जवाब तो था मेरे पास
उनके हर सवाल का,
पर खामोश रहकर मैंने
उनको लाजवाब बना दिया
Sawal Jawab Shayari in English
Maine Us Se Bas Itna Hi Poocha Tha Ki
Ek Pal Me Kisi Ki Jaan Kaise Nikal Jati Hai
Usne Chalte Chalte Apna Hath
Mere Hath Se Chhuda Liya
Jaane Kis Baat Pe Usne Mujhe Chhod Diya Hai,
Main To Muflis Tha Kisi Ki Duaon Ki Tarah
Jab koi Dil Dukhata hai toh,
Mein Chup Rehna hi Pasand Karta hu,
Shayad Mere Jawab se Behtar,
Waqt ka Jawab hoga
Muhabbat ne Haraya Hamko ek vaar Karara Bankary,
Jis Gam par Ham Haste The, Hasta hai Ab Wah Hamara Bankar
Uski Jeet se hoti hai Khushi Mujhko,
Yahi Jawaab mere Paas Apni Haar ka Tha
Sawal jawab shayari english
Dil Ki Mehfil Me Bulaya Hai Kisi Ne
Khud Bula Kar Fir Sataya Hai Kisi Ne
Jab Tak Jali Shama Machalta Raha Parwana
Kya Iss Tarah Saath Nibhaya Hai Kisi Ne.
Ek Din Uske Har Sawal Ka Jawab Tha Main
Kabhi Wo Meri Sehzadi Or Uska Nawaab Tha Main
Aaj Sabhi Khat Faad Dale Usne Mere Samne
Or Bataya Uski Nazron Mein Kitna Kharab Tha Main.
Dard Dete Ho Aur Khud Hi Sawaal Karte Ho
Tum Bhi Sanam Kya Kamaal Karte Ho
Dekh Kar Puchh Liya Hai Haal Mera
Chalo Shukr Hai Kuchh To Khayal Karte Ho
मैसेज का जवाब न देने पर शायरी
Ek Mai Hu, Kiya Na Kabhi Sawaal Koi,
Ek Tum Ho, Jiska Koi Jabab Nahin
Ek Baat Puchu ? Jawaab Muskurake Dena ..
Mujhe Rula kar Khush to Hona ?
Meri Nigah-E-Kamal Ka Intikhab Ho Tum
Wafa Ke Pholon Main Haseen Gulab Ho Tum
Log Kehte Hain Doston Main Wafa Nahi Hoti
Logon Ke Sab Sawalon Ka Jawab Ho Tum
Agar Pyar se Pucho toh Jawaab Milega,
Agar Attitude se puchoge toh Karara Jawab Milega
Also Read😍👇
मिर्ची लगने वाली सवाल जवाब शायरी
नहीं है मोहब्बत तो
कोई सवाल ना कीजिए
आप रहिए आराम से और
दूसरों को भी रहने दीजिए
ख़्याल जिसका था मुझे, ख़्याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे
ज़िन्दगी के सवालों का जबाब ढूढता हूँ
दर्द को कम कर सके वो शराब ढूढता हूँ
वक्त के हाथों मजबूर एक शख्स हूँ मैं
जो जीने का दे बहाना वो किताब ढूढता हूँ।
Best Sawal Jawab Shayari In Hindi
जाने किस बात पे उसने मुझे छोड़ दिया है,
मैं तो मुफ्लिश था किसी की दुआओं की तरह।