153+ Best Sukoon Shayari in Hindi | सुकून शायरी इन हिंदी

नमस्ते दोस्तों, आज के लेख में हमने आपके लिए बेहतरीन Sukoon Shayari in Hindi इमेज फोटो आदि दिए हैं। इन्हें जरूर पढ़ें। यदि किसी व्यक्ति के पास अपनी ज़िंदगी में जो चाहिए वह सब कुछ है, तो वह बहुत खुश और शांत होगा।लेकिन चीज़ें हमेशा वैसी नहीं होती जैसी व्यक्ति चाहता है। जो होता है वह भगवान की इच्छा के अनुसार होता है।

यदि आप शांति चाहते हैं, तो संतुष्ट होना सीखें। लालच कभी किसी व्यक्ति को चैन की नींद नहीं लेने देता। इस पोस्ट में हमने सुकून मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, सुकून कोट्स इन हिंदी, सुकून शायरी 2 लाइन, सुकून शायरी इन हिंदी लिखी हैं।

सुकून शायरी कोट्स इन हिंदी

मेरे खेत की मिट्टी से पलता है तेरे शहर का पेट

मेरा नादान गाँव अब भी उलझा है कर्ज की किश्तों में

क़रार दिल को सदा जिस के नाम से आया 

वो आया भी तो किसी और काम से आया 

तुमसे ही, जिंदगी पर मैं सुकून कर पाया

मोहब्बत की बातों पर यकीन है आया

sukoon status in hindi 2 line

सुकुन-ए-जिन्दगी पल भर को तरसती है

तेरी गैर मौजूदगी में ना जाने ये आंखे क्यूँ बरसती है

वो एक ही शब्द काफी है मेरे सुकून के लिए

बस तुम दिल से एक बार कह दो की तुम खास हो मेरे लिए

Sukoon Shayari

गाँव की प्यारी यादों को दिल में सजाया करो

शहर में तरक्की कितनी भी करो लो

पर गाँव अपनों से मिलने आया करो

खो दिया अपना सुखचैन दिल से तुम्हें चाहा

सुकून मिलता मुझे समझ लेती अगर अनकहा

याददाश्त का कमजोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं

बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है

चाहे टीचर आए न आए तू प्रेजेंट रहना क्लासरूम

क्योंकि तुझे देख देखके ही मुझे मिलते रहता सुकून

Sukoon Shayari 2 Line

आख़िरी बार जब मिलूँ तोहफ़े में तुम मुस्कुरा देना

बस एक यही एक ख़्वाहिश है जो तुम पूरी कर देना

तू मुझसे दूर है और पास भी

तू लबों की हंसी है और आंसू भी

तू दिल का सुकून है और बेचैनी भी

तु मेरी अमानत है और एक सपना भी

Best Sukun Shayari Quotes in Hindi

रौशन हैं घर मेरा तेरे शोख़ कदमों से

सुकून हैं दिल में मेरे तेरे यहां आने से

न जाने रूठ के बैठा है दिल का चैन कहाँ 

मिले तो उस को हमारा कोई सलाम कहे 

लोग पूछते है क्या मिलता है

तुझसे मिलकर मुझे मैं कहता हूँ सुकून

Best Sukun Shayari in Hindi

सोचा था घर बनाकर बेठुंगा सुकून से

पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला

शहरों में कहां मिलता है वो सुकून जो गांव में था

जो मां की गोदी और नीम पीपल की छांव में था

तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी

अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क़ तो नहीं

sukun quotes in hindi

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा

राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा 

हर पल तेरी धड़कनों से जुड़े रहना ही सुकून हैं

तू दूर हो एक पल भी तो हर धड़कन बैचेन हैं

थोड़ा सुकून भी जरूरी है जिन्दगी में

ये जरूरतें तो कभी खत्म नहीं होती

सुकून का एहसास तब होता है 

जब नजरो के सामने तू होता है

किसी और से दिल लगाते, तो हम भी सुकून पाते

उसकी चाहत में यूँ सरेआम जलालत ना उठाते

वो ना आए उनकी याद वफा कर गई

उनसे मिलने की चाह सुकून तभा कर गई

आहट दरवाजे की हुई तो उठकर देखा

मजाक हमसे वफा कर गई

Sukoon Quotes in Hindi

सुकून के लिए मैं न जाने कहां-कहां पहुंचा

प्यार को ठुकराकर मेरे, कर दिया मुझे नीचा

दिन की शुरुआत में हमें लगता है 

कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है

लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है 

कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है

Love Sukoon Shayari

आजकल तू रहती है परेशान और गुमसुम

प्यार में कुर्बान तो नही हुआ तेरे जिंदगी का सुकून

हम को न मिल सका तो फ़क़त इक सुकून-ए-दिल 

ऐ ज़िंदगी वगर्ना ज़माने में क्या न था 

तेरे साथ ये लम्हा यही थम जाए

बस इतना सा सुकून मुझे मिल जाएं

हमसे मत पूछना ख़्वाबों के क़ीमत बहुत 

ख़्वाबों को पाला है हमने भी सुकून बेच कर

दिल को बहुत सुकून मिलता है 

जब तू मुझे अपना कहता है

याद आई माँ की वो थप्पड़ बचपन में

जिसे खा कर खूब रोया था मैं

फिर माँ ने ही चुप कराया उस दिन

माँ की गोद में बड़े सुकून से सोया था मैं

Sukoon Quotes in Hindi

तेरा प्यार मिला तो हमने सुकून पाया

हमने जीना सीखा जबसे तू जिंदगी में आया

सुकून शायरी स्टेटस

अपनी हार पर कितना सुकून था मुझे

जब उसने गले लगाया जीतने के बाद

कुछ फ़साने भूले कुछ याद रहे

तेरे बाद फिर कहां शाद रहें

सुकून छीनने वालों का भला हों

यहीं लब पर सदा फ़रियाद रहे

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है

वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है

हमेशा करना अपनों से वही वादा

ना हो जिसमें सुकून की मर्यादा.

quotes on sukoon in hindi

बड़े करीब रखता हूँ मैं अपने दोस्तों को

क्यूंकि ना तो ये दिल दुखाते है

और ना भर-भर आंसू रुलाते है

आज फिर उनकी आँखों में

मुझे वो चाहत नजर आई

बड़ा सुकून मिला जब तेरे चेहरे पर

मुस्कुराहट नजर आई

सुकून शायरी स्टेटस

Sukoon Shayari in Hindi

सुकून का रास्ता होता है हमेशा टेढ़ा

करना मेरे दिल से दूर इश्क की पीड़ा

जब नज़रों में उनके हम नज़र आतें है

वो ख़ुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते है

किसी की मदद करके देखो,

सुकून का एहसास तब अधिक होगा

बुजदिल हैं वो लोग जो मुहब्बत नहीं करते

जिगर चाहिए खुद को बर्बाद करने के लिए

अपने इश्क़ का जूनून दे दे

ज़िंदगी अब कुछ सुकून दे दे

मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम हो

मुझे गम का मज़मून दे दे

Shayari & Quotes on Sukoon in Hindi

जिन्हें खाने में मीठा पसंद उनको तब मिलता सुकून

जब वो खाने लगते है स्वादिष्ट गुलाब जामुन

अकेला उदास खुश हूं मैं अपने शहर में

सुकून मिलता हैं तेरी अजनबी नजर में

मौत की गोद में जब तक नहीं तू सो जाता 

तू ‘सदा’ चैन से हरगिज़ नहीं सोने वाला 

जलजला-सा जो था कल वो आज सुकून-सा है

मोहब्बत ना छोड़ी जायेगी अब हमसे

उसका तो अब जूनून-सा है

सुकून शायरी इन हिंदी

दिल को मेरे देकर प्यार में धोखा

सुकून से मुझे हमेशा दूर रखा

तेरे पास होने से दिल को सुकून मिलता है

तेरे दूर जाने से ये दिल तड़पता है

तुम जुनून तुम सुकून हो दिल का

तेरे होने से ही ये दिल धड़कता है

ना करना जिंदगी में किसी की निंदा

बगैर सुकून के होना पड़ेगा शर्मिंदा

सांसो में समाओ तो खुशबु हैं हम

और दिल में उतरो तो सुकून हैं हम 

शहर बसाकर अब सुकून के लिए गाँव ढूँढते हैं,

बड़े अजीब हैं हम लोग हाथ में कुल्हाड़ी लिए छाँव ढूँढते हैं

दूरियों में भी अब मिलता मुझे सुकून हैं

मिलन का कहीं खो गया अब सुरूर हैं.

Best Sukun Quotes And Status

आत्म-प्यार और समय की कीमत 

समझने पर ही सुकून मिलता है

मिलता है सुकुन दिल को जब तुम मेरे करीब होते हो

आता है तुम पर बेइंतहा प्यार जब तुम शैतानियां करते हो

सुकून दे न सकीं राहतें ज़माने की 

जो नींद आई तिरे ग़म की छाँव में आई 

Love Sukoon Shayari

आएगा एक दिन फुर्सत का भी

ये सोचकर रात भर जागा रहता हूँ मैं

कुछ फ़साने भूले कुछ याद रहे

तेरे बाद फिर कहां शाद रहें..

सुकून छीनने वालों का भला हों

यहीं लब पर सदा फ़रियाद रहे

हर पेड़ फल दे यह जरूरी नहीं है

किसी की छाया भी बड़ी सुकून देती है

Sukoon Quotes – सुकून कोट्स इन हिंदी

किसी और से दिल लगाते तो हम भी सुकून पाते

उसकी चाहत में यूँ सरेआम जलालत ना उठाते

सुकून की बस एक ही होती है परिभाषा.

दूर रखो मन से अपने हर एक अभिलाषा

मकान है पर थकान उतरती ही नहीं

ये जिन्दगी जो सालों से बिखरी हुई है संवरती ही नहीं

अज़ीयत के बदले अज़ीयत देकर इंसान को 

जिस तस्कीन की तलाश होती है

वह उसे कभी नहीं मिलती दिल को

सुकून माफ करने में ही आता है

उनकी आंखों में चाहत नजर आई

सुकून भरी आंखें मेरी तब भर आई

मुद्दत हुई ज़िंदगी बड़ी उदास हैं

रूह को सुकून की तलाश हैं

मुद्दतों बाद जो लौटूं मैं कभी

तू मुंतज़िर मिले यहीं आस हैं.

Sukun quotes in hindi attitude

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैं

वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है

Dil ko Sukun Shayari

जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर,

तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ

मोहब्बत में सुकून का रास्ता मिलता नहीं जाने कब तक

महबूब की नजरें इनायत न कर दे बेहिसाब जब तक

सुकून-ए-दिल के लिए इश्क़ तो बहाना था 

वगरना थक के कहीं तो ठहर ही जाना था 

हर किसी को धन दौलत शोहरत कमाने का जुनून है

यहाँ हर शख्स भाग रहा है कहाँ किसी को सुकून है

सोचा था घर बनाकर बेठुंगा सुकून से

पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला

सपनों के चक्कर में नींद बेच दी

ऐशो-आराम खरीदने के लिए सुकून बेच दिया

Dil ko Sukun Shayari

तेरी चूड़ियों की खनखन में सुकून हैं

पायलों की गूंजती छम छम में सुकून हैं

इंतजार करता हूं घर में इन आवाजों का

तेरे कदमों की आती आहट में सुकून है

बढ़ गई है मन में सुकून के वादों की उत्कंठा

न जाने कैसा मन का हाल मैं यह कर बैठा

नजरे महबूब की जो सुकून

दे जाती है दिल पे दस्तक देकर

जैसे तपती रेत पर कोई बूंदें

बरसा जाता है बादल बन कर

सुकून-ए-दिल जहान-ए-बेश-ओ-कम में ढूँडने वाले 

यहाँ हर चीज़ मिलती है सुकून-ए-दिल नहीं मिलता 

Sukoon Status in Hindi 2 Line

उनकी तस्वीर देखकर सुकून मिल जाता है

हमारी जिंदगी में कुछ शख्स ऐसे भी होते हैं

सुकून से मिलता मुझे ये जो सब्र हैं

मेरी हर ख्वाइश की ये बेदर्द इंतहा हैं

नाम होंटों पे तिरा आए तो राहत सी मिले 

तू तसल्ली है दिलासा है दुआ है क्या है 

दिल को सुकून मिलता है 

जब लबों पर तेरा नाम आता है 

जब मैं तुझे मुस्कुराता हुआ देखूँ 

तब इन आँखों को आराम आता है

सुकून खो बैठती हूं मैं जब तू बात नही करता

जब भी बात करता हुकुम ही सिर्फ चलाता

Sukoon Shayari Quotes in Hindi 2 Line

शब भर रोता फिरता हैं कोई

दरिया सागर में गिरता है कोई

सुकून छीनने वालो को खबर कहां

कैसे बन कर बिखरता हैं कोई

वादों से भरा सुकून ले जाती है

यादें तुम्हारी, मेरी जान ले जाती है

अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है

की इंसान या तो सुकून में रह सकता

है या बड़े घर में

बड़ा ही खुश हो जाता हूँ जब कोई मेरे गाँव से आता है

जैसे वो कोई मरहम मेरे दिल के घाव का लाता है

अपनी मदहोश रात का इक हिस्सा हमे दे दें

ले जा सुकून मेरा, अपनी बेचैनियाँ हमे दे दें

Shayari on Sukoon in Hindi

सबसे अच्छा स्थान सुकून की खोज में 

अपने अंतर में ढूंढने का होता है

जब नजरों में उनके हम नजर आतें हैं

वो खुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते हैं 

कहीं दिखती नहीं तितलियां शहर में

वहीं जाड़े की धूप खिलखिला के आती है मेरे गांव में

प्यार में इत्मीनान से याद करते थे

चाहें घूमें कहीं, हम जाए जहां

तब राते अलग थी, बातें अलग थी

अब चैन किसे, अब सुकून कहां

करना हौसले की तुम अपने समीक्षा

लेती है जिंदगी सुकून की परीक्षा.

अब तो इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट

छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नजर नहीं आता

मोहब्बत का चलता नहीं कोई कायदा

सुकून का होता है हमेशा यही फायदा

सुना है बहोत बड़े दौलतमंद हो गए हो

बताओ तो कहा बेचकरआये हो अपने सुकून को

खुद औरों को दर्द दिये फिरतें हैं

और कहतें हैं सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमें.

सुकून भरी यादों का जहां हो गया इकट्ठा

जब तन्हाईयों में तुम्हें याद करते बैठा

Khamoshi Sukoon Shayari

मय-कदा है यहाँ सुकूँ से बैठ 

कोई आफ़त इधर नहीं आती 

चाहते हो अगर सुकून भरी जिंदगी

तो छोड़ दो झूठी दुनिया की बंदगी

तेरे साथ ये लम्हा यही थम जाए

बस इतना सा सुकून मुझे मिल जाए

बैठा रहता हू जब तनहा अकेले

खोया रहता हू इन वादियों में

मिलता तब दिल को सुकून

जब दिन गुजर जाता है तन्हाई में

कमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं है

क्या ख़ुशी ढूंढ रहा है जब सुकून नहीं है.

sukoon status in hindi 2 line

कोमल सा चेहरा जब से है देखा

हाथों पर पाई सुकून की है रेखा

देखता हूं जब चेहरे पर तेरे तबस्सुम

मिलता है तब मुझे एक खास सुकून

तुझे याद कर लूँ तो मिल जाता है सुकून

मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है

अपना ख़याल रखना आपको अपने जीवन में

हर किसी के लिए मजबूत बनाता है

इसमें आप भी शामिल हैं

कुछ इस तरह सुकून-ऐ-जिंदगी हासिल कर ली

किसी को माफ कर दिया, किसी से नफरत कर ली

Zindagi Sukoon Shayari

सुकून तो बचपन में मिलता था

अब तो तनहाई में कटती है जिंदगी

सब कुछ खो दूंगा कोई गम नही 

मगर तेरे बिना हम कुछ नही 

तेरी आंखें मानो कोई झिल हो जैसे

दिल करता है इसमें डूब जाऊ

तेरी आदत मानों सुकून हो जैसे

लगता है तेरे हर वक्त साथ रहूं

Sukoon Motivational Quotes in hindi

चलो नींद के दफ्तर में हाज़िरी लगा आते हैं

वो सपनो में आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे

दिल पर छाई है अब यह कैसी आहट

चेहरे पर नहीं मिलती सुकून भरी राहत

सुकून-ए-अहसास मोहब्बत जता जाती है

लागी जिससे लगन वो जिंदगी बता जाती है

उनसे मिलना ना हो मुमकिन फिर भी,

ये नजरें इंतजार में सारा वक्त बिता जाती है

छोटी छोटी खुशियां चेहरे पर सुकून दे जाती हैं

कुछ जिंदगी के लम्हे खुशियां ले आती हैं

आप दुसरो को तब तक खुश नही कर सकतें 

जब तक आप खुद खुश नही हो

ना आए किसी पर कोई भी विपदा

रखना मन पर हमेशा सुकून का पर्दा

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त

बचपन वाला इतवार जाने क्यूँ अब नहीं आता

sukun quotes in hindi

दिल को आता है करार जब ख़त्म तेरा इंतजार होता है

मेरे आँखों को मिलता है सुकून जब तेरा दीदार होता है

Hindi Shayari on Sukoon

किसी को बे-सुकून करने वाला

कभी सुकून नहीं पा सकता

सुकून मांगने से कहा मिलता है

वो तो मानने से मिलता है

मेरे हर एक नज़्म पर हमेशा

तेरा ही सुरुर छाया होता है

कैसे बात ना करू तुझ से

आखिर ये सुकून का नशा है

सुकून तो क्रोध को नियंत्रित करने में है

सुकून तो सबका सम्मान करने में है

सुकून तो दूसरों की मदत करने में है

सुकून तो जिंदगी भर मेहनत करने में है

किसे ख़बर कि अहल-ए-ग़म सुकून की तलाश में 

शराब की तरफ़ गए शराब के लिए नहीं 

sukoon shayari in hindi

Also Read😍👇

Matlabi Status in Hindi

धोखेबाज़ दोस्ती शायरी

Sukoon Motivational Quotes in Hindi

सुनी पड़ी थीं ये मेरी जिंदगी तुने 

इस दिल में प्यार का दीप जलाया

जिंदगी में आकर तुने मेरे 

इस दिल को तुने सुकून दिलाया

shayari on sukoon

हो जाए मेरे दिल पर सुकून की बारिश

खुदा से हमेशा करता बस यही गुजारिश

अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की

इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में 

शब भर रोता फिरता हैं 

कोई दरिया सागर में गिरता है 

कोई..सुकून छीनने वालो को खबर कहां

कैसे बन कर बिखरता हैं कोई

सुकून की तलाश में भटकता रहा हू

चंद पैसों के खातिर खुदका चैन गवा रहा हू

सुकून की चाहत में दिल हमारा ऐसे डूबा

बड़ा बुरा मिला है हमें जिंदगी का तजुर्बा

मेरे तन्हा से दिल को सुकून देती है तेरी 

प्यारी सी आवाज और मेरा दिल तो तेरा 

तब ही हो गया था जब नजरों से बयान हुआ था 

तेरे प्यार का अंदाज़

ग़म है तो कोई लुत्फ़ नहीं बिस्तर-ए-गुल पर 

जी ख़ुश है तो काँटों पे भी आराम बहुत है

खुद औरों को दर्द दिये फिरतें है

और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे

sukoon shayari 2 line

ज़िन्दगी तेरे इश्क़ में कितनी दूर हम चल चुके

कहीँ सुकून मिला नहीं कितने शहर बदल चुके

मुझे ना ही किसी दवा की जरूरत है और ना ही किसी दुआ की

तुम्हे सामने पाकर ही सुकून मिल जाता है दिल को

Leave a Comment