94+ Heart Touching Village Shayari in Hindi | गाँव की याद शायरी

Hello friends, in today’s post we have brought Village Shayari in Hindi. In this post, we will learn about village life, what a day is like there, and what a beautiful view it has. People who are from villages should definitely read this Shayari, it will remind you of your own village.

So, if you are also far from your village, this post is especially for you. In this post, you will read many Shayaris on village life in Hindi. The world of villagers is very different from the city. So let’s get started with Hindi quotes about village life.

Heart Touching Village Shayari in Hindi

गाँव की आँख से बस्ती की नज़र से देखा
एक ही रंग है दुनिया को जिधर से देखा

गांव की गलियों ने भी पहचानने से , इंकार कर दिया,
क्यों किसी से ज्यादा दिन दूर रहना , अच्छा नहीं होता

गाँव के बच्चे बारिश मे भीगकर खुश हो जाते है..
शहर के बच्चे बारिश मे भीगकर बीमार हो जाते है

जब जब सुकून की जरूरत पड़ी
शहर से गांव हुई है जिंदगी

यू पुरखों की जमीन बेचकर
ना जाया करो
कब छोड़ना पड़ जाऐ शहर,
इसलिए गांव में भी घर बनाया करो

गाँव की याद शायरी

घर कच्चे मिलेंगे गांव में मगर,
दिल पक्के ना मिले तो बताना

इक पल को भी सुकून न हासिल हुआ वहाँ
शहरों से अच्छा गाँव का छप्पर लगा मुझे

सुनी हो गई है मेरी गांव की गलियां अब तो
ख्वाहिशो ने सब को शहर भेज दिया

बता ऐ अब्र मुसावात क्यूँ नहीं करता
हमारे गाँव में बरसात क्यूँ नहीं करता

कभी पूछो अहमियत मेरे गांव की उनसे
चार पैसे कमाने जो इसे छोड़ कर गए हैं,
गली गली में थे यार दोस्त उनके
ना जाने कितने दिलो को वो तोड़ कर गए हैं

Shayari On Village Life In Hindi

Village shayari in hindi

बस फसल खराब है मेरी गांव की,
इंसानी नस्लें खराब है तेरे शहर की

बचपन में गांव से शहर आने में खुशी मिलती थी,
बड़े हुए तो शहर से गांव , आने में खुशी मिलती है

यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों ! हम गाँव से आये हैं

गाँव के बच्चे बारिश में भीगकर खुश हो जाते है,
शहर के बच्चे बारिश में भीगकर बीमार हो जाते है

नज़र न आई कभी फिर वो गाँव की गोरी
अगरचे मिल गए देहात आ के शहरों से

गांव में दिखती नहीं है तरक्की की निशानी,
मगर यहां सुबह होती है बड़ी सुहानी

Village shayari 2 line in hindi

छोड़कर ऐसी और कूलर,
पीपल की छांव चलते हैं,
शहर से जी भर गया चलो
अब गांव चलते हैं

जहां कुदरत की अपनी छांव है,
जिसे अपना कह सकूं वह अपना गांव हैं

मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई

लोग उसी गांव में लौट रहे हैं, जिस पर आरोप था
कि यहां रहोगे तो भूखे मर जाओगे

मंज़रों की भीड़ ऐसी तो कभी देखी न थी
गाँव अच्छा था मगर उस में कोई लड़की न थी

शहर मे छाले पड़ जाते है जिन्दगी के पाँव मे
सुकून का जीवन बिताना है तो,, आ जाओ गाँवों मे

Village shayari in hindi for Instagram

सुंदर चेहरा देखकर फिसलता नहीं
गांव का इश्क है जनाब, हर रोज बदलता नहीं है

ख़ोल चेहरों पे चढ़ाने नहीं आते हम को
गाँव के लोग हैं हम शहर में कम आते हैं

यहां हर खुशी दुगनी हो जाती है
यहां हर घर में हसीं खिलखिलाती है
जब भी गांव को याद करूं तो
मेरे आखें अक्सर भर अति हैं

अपनी जवानी से लड़कपन लौटा देने की फरियाद करता हूं,
मेरी गांव की मिट्टी है तुझे रोज याद करता हूं

जो मेरे गाँव के खेतों में भूक उगने लगी
मिरे किसानों ने शहरों में नौकरी कर ली

गांव में डुबे थे शहर के ख्यालों में,
अब नशे में डूब कर गांव का याद करते हैं

मेरे गांव की मिट्टी की, खुशबू, शहर के फूलों से बेहतर है,
बस इस आमदनी की मशक्कत में, सकुनियत लुटा बैठे

Beautiful village shayari in hindi

परियों ऐसा रूप है जिस का लड़कों ऐसा नाँव
सारे धंदे छोड़-छाड़ के चलिए उस के गाँव

शहर की इस भीड़ में चल तो रहा हूँ
ज़ेहन में पर गाँव का नक़्शा रखा है

गांव ना पाते थे पूरे नंगे पांव,
पैर जलने लगे जब से
डिग्री सेल्सियस समझ आया

अख़रोट खाएँ तापें अँगेठी पे आग आ
रस्ते तमाम गाँव के कोहरे से अट गए

गाँव में बड़े होने पर भी बच्चों को माँ-बाप डांटते है,
ऐसा लगता है जैसे अपनापन और खुशियाँ बांटते है

हसीन वादियों में जब चलती है, हवा की मतवाली
लारा के झूम उठते हैं, सरसो और गेहूं की बाली

Also Read😍👇

Ghar ki Yaad Shayari

नो लव शायरी

Village Quotes in Hindi

शहर के बच्चे किताब के पेड़ में
पड़े झूले को देख सकते है,
मगर गाँव के बच्चे उस झूले में झूल कर
एक अनमोल ख़ुशी महसूस कर सकते है

इक और खेत पक्की सड़क ने निगल लिया
इक और गाँव शहर की वुसअत में खो गया

जिंदगी कभी धूप में तो कभी छांव में है,
जीवन जीने का असली मजा तो गांव में है

यह चिलचिलाती धूप में मां का दुपट्टा
याद आता है, शहर में दम घुटता है
लोगों को गांव की याद आती है

Leave a Comment