Yaad Two Line Shayari Quotes in Hindi: अक्सर ऐसा होता है कि हम किसी को याद कर रहे होते हैं। कभी किसी काम के कारण, कभी उस व्यक्ति से जुड़ी किसी घटना के कारण और कभी किसी आदत के कारण, हम किसी को याद करते हैं। जबकि अगर आप किसी के प्यार में हैं तो यह याद आपसे चौबीस घंटे दूर नहीं रहती।
कई बार हमें यह महसूस तक नहीं होता कि हम किसी को याद कर रहे हैं और हम अजीब सी उदासी में घिरे रहते हैं। हमारा आज का पोस्ट भी हिंदी में याद कोट्स, किसी की याद में कोट्स, 2 लाइन हिंदी मिसिंग शायरी, Two Line Yaadein Shayari, मिस यू शायरी 2 लाइन हिंदी में, 2 line hindi missing shayari, 2 lines yaad shayari in Hindi for girlfriend इमेजेस के साथ दो लाइन यादें शायरी के बारे में है। तो आइए इन्हें पढ़ें।

Yaad Two Line Shayari in Hindi
यकीन करो मेरा लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कन रुकती है ना तुम्हारी याद
रिश्ते खत्म हो जाती हैं पर
यादें हमेशा के लिए रह जाती हैं
मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो
यादें साथ लिए जीने में कोई बुराई नहीं है
बस मानसिक ख्याली पुलाव से बचें
हम केवल मस्ती नहीं कर रहे
हैं हम यादें बना रहे हैं
तुम्हारी बहुत याद आती है कोट्स
रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई
जैसे वीराने में चुपके से बहार आई
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है
कभी-कभी तुम ही बताओ याद करने में क्या बुराई है
याद रखते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह
कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं
2 Line Hindi Missing Shayari for Girlfriend

फुर्सत नहीं हमें अब कुछ और करने की
तेरी यादें, तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं
इस कदर तू मुझे करीब लगता है,
तुझे अलग सोचूं तो थाेड़ा अजीब लगता है
ये यादें, ये दोस्ती ये मोहब्बतें
दोस्त तू मुझे दिल के करीब लगता है
yaad Quotes in hindi for girlfriend
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी
टूटता है दिल जब तो आवाज ही नहीं आती
मोहब्बत हर किसी को रास ही नहीं आती
यह तो अपने-अपने नसीब की बात है
भूल पाता नहीं कोई और किसी को याद ही नहीं आती
Miss You Shayari 2 Line in Hindi
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
रातें कटती है लेके नाम तेरा
मुदत से बैठा हु ये आस पाले
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है
ये दिल अपनों को कितना याद करता है
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है
किसी की यादों को रोक पाना थोड़ा मुश्किल है
उदास दिल को मनाना थोड़ा मुश्किल है
ये दिल कितना याद करता है दोस्तों को
ये शब्दों में बता पाना थोड़ा मुश्किल है
तेरी याद शायरी 2 लाइन

समझाने के लिए हर बात नहीं होती
कुछ पाने के लिए अक्सर जिंदगी नहीं होती
याद आती है अक्सर आपकी, लेकिन
जताने के लिए हर याद नहीं होती।
Two Line Yaadein Shayari in Hindi with Images
वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं
जुबान पर जब भी दोस्ता का नाम आता है
यह दिल यूं ही मुस्कुराता है होती है
तसल्ली यह सोच कर हमें कि कोई तो है
जो हर समय याद करता है।
2 line hindi missing shayari
Sad Missing 2 Line Shayari in Hindi

यादें आती हैं यादें जाती हैं कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं शिकवा ना
करो जिंदगी से आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है
2 line hindi missing shayari
बनकर शब्द मेरी किताबों में मिल जाना
बनकर महक मेरे गुलाबों में मिल जाना
आएगी जब भी तुम्हें याद हमारी
बन कर ख्वाब इन आंखों में मिल जाना
missing you hindi quotes
बाज नहीं आते दूर होकर सताने से
बाज नहीं आते जुदा होकर दिल जलाने से
भूलना चाहते हैं हम उनकी हर याद
लेकिन बाज नहीं आते वो सपनों में आने से
कोई कितना भी दुर चला जाए
यादो से दूर हटता ही नहीं
ये जीवन का वो दर्द हैं
जो कभी रुकता ही नहीं
क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम
याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो
yaad two line quotes
बचपन में लगी चोट आज भी याद है
मां का प्यारा-सा दुलार आज भी याद है
दोस्तों के साथ गलियों में दौड़ लगाना
बचपन की सारी वो मौज आज भी याद है
जुबान पर जब भी दोस्ता का नाम आता है
यह दिल यूं ही मुस्कुराता है
होती है तसल्ली यह सोच कर हमें
कि कोई तो है जो हर समय याद करता है
गुजर जाते हैं यूं ही मीठे लम्हें किसी मुसाफिर के जैसे
और वहीं खड़ी रह जाती हैं यादें रुके रास्तों के जैसे
Yaadein Shayari 2 Line in Hindi

दिन बीत जाते है सुहानी यादे बन कर
बाते रह जाती है कहानी बन कर
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे
कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर
sad missing quotes
ये पल है आज, कल यादें होंगी
ये पल न होंगे जब, तब बस बातें होंगी
जिंदगी के पन्नों को पलटोगे जब
तब आंखें नम और मुस्कराहटें होंगी
sad missing 2 line shayari in Hindi
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार,मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता है
Two Line Yaadein Shayari in Hindi with Images
रात भर आपकी याद आती रही
दिल को यूं ही तड़पाती रही
इंसान बुरी यादों में जीने का चुनाव तब कर लेता है
जब वह मानसिक रूप से संकीर्ण हो जाता है
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें
ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता या रात नही होती
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती
yaad two line shayari in Hindi
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद
धूप भी चली गई छांव भी गई
दिन गया और रात गई
फिर भी मिलने की फरियाद
और न दिल से तेरी याद गई
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं.
ऐ मेरे SMS मेरे Jaan के पास जाना
अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना
जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना
फिर दिल का हाल बताना
yaadein shayari 2 line in Hindi
हमने कौन-सी दुआ मांगी थी याद नहीं
हां, इतना जरूर याद है कि दो हथेलियां जुड़ी थीं
जिनमें से एक तेरी और एक मेरी थी
Also Read😍👇
Miss You Shayari 2 Line in Hindi
ख़ास लोग कभी भी नहीं भूले नहीं जाते
क्यूंकि वे हमारी दिल की धड़कन बनकर रहते हैं
थोड़ा-सा झूठ बोलते थे, लेकिन फिर भी सच्चे थे
तब हम दिल और जुवां से साफ बच्चे थे
sad missing quotes
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का
वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं
yaadein shayari 2 line in Hindi
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी
जिसके नसीब में तू है उसे ज़िन्दगी मुबारक
याद शायरी 2 लाइन
ख़ुशी थोड़े समय के लिए रहती है
लेकिन yaad हमेशा के लिए रहती है
आप कभी भी अकेले नहीं होंगे
यदि आप खुद से दोस्ती करना सीख जाते हैं
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ तो माफ़ करना मुझे
क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की
yaad two line quotes
मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है
जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करबटो में छोड़ कर
yaad two line shayari in Hindi
जहाँ भूली-बिसरी यादें दामन थाम लें दिल का
वहां अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है