Hello friends, in today’s post we have brought Awesome Two Line Shayari in Hindi. If you are looking for short shayari that expresses your heart in few words, then here is a wonderful collection of 2 Line Emotional Shayari in Hindi that will surely touch your heart. Here you will find such beautiful two-line shayari that beautifully expresses your emotions, loneliness, love, pain, and every shade of your life.
You can also use the trending 2 line shayari in Hindi given here for your Instagram captions or WhatsApp status. So, let’s start today’s post.

Awesome Two Line Shayari in Hindi
ख्वाबों को पंख दो, उड़ान भरने दो,
आसमान छूने का जज़्बा रखो
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती
मेरी बाँहों में बहकने की सजा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आजाद करूँगा तुझको
अब समझ लेते हैं मीठे लफ़्ज़ की कड़वाहटें,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा बहुत
मोहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए
सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है,
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी

उनको अपना बनाने की कोशिश,
कर गई अपनो से दुर मुझे
पहले लोग मरते थे आत्मा भटकती थी,
अब आत्मा मर जाती है लोग भटकते है
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
ज़िंदगी एक सफर है, चलते रहना है,
हर मोड़ पर नया नज़ारा है
आदत उनकी कुछ इस तरह हो गई
उनकी बेरुखी से भी मोहब्बत हो गई
Awesome Two Line Shayari in Hindi Attitude

हवा गुजर गई पत्ते हीले भी नही,
वो शहर में आए हमने मिले भी नही
तलब ये के तुम मिल जाओ,
हसरत ये के उम्र भर के लिए
देती तो बहुत कुछ है जनाब जिंदगी पर,
ख्वाहिश हमेशा उसकी रहती है जो हमें मिलता नही है
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी ज़रूर मिलेगी
यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं
किसी ने कहा आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत है,
मैने कह दिया कि, बारिश के बाद अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है
Instagram 2 Line Shayari on Life

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा।
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा
जिंदगी एक सफर है, मंजिलें बदलती रहती हैं,
हर मोड़ पर नया नज़ारा मिलता है
इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है
चाहता हूँ कि भूल जाऊँ तुम्हें,
और ख़ुद भी न याद आऊँ तुम्हें
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है
ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ
2 Line Emotional Shayari In Hindi

रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया
कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया,
नाराज हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से ही मैं रूठ गया
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो,
अपने दिल से लालच निकल दो
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में
लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं
तेरी मोहब्बत ने मुझे जीना सिखा दिया,
तेरे बिना अब जीना मुश्किल सा लगता है।
Hindi Shayari 2 Line

मोहब्बत मुझे छोड़ गयी, नफरत ने संभाल लिया,
दोस्ती तेरी जरुरत नहीं मुझे दुश्मनों ने पाल लिया
तेरे बिना जीना सीख तो लिया है अब,
पर तुझको भुला पायूँगा, लेकिन कब?
आप सबसे पहले उस इंसान को खुश करो,
जिसे आप रोज आइने में देखते हो
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया।
तेरा साथ मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीन हिस्सा है,
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा सा लगता है
रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ
2 Line Shayari in Hindi with Emojis
मिलना तो लिखा था किस्मत में,
मगर साथ नहीं था मुकद्दर में
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए
ये जिंदगी के फलसफे बड़े ही अजीब है,
जो दिल के सच्चे है उनके ही हिस्से में गम है
बहुत तकलीफ देती है ना मेरी बातें तुम्हें
देख लेना एक दिन मेरी खामोशी तुम्हें रुला देगी
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
गलती से मे कभी Messge📱 करदु तो
समझ जाना me नशे me हू
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं
Trending 2 Line Shayari in Hindi
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
दर्द में भी राहत मिलती है
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है
जब भी कोई तेरा नाम लेता है,
दिल मुस्कुरा उठता है।
छोटी सी जिंदगी है, हंस कर जियो,
लौटकर सिर्फ यादें आती हैं, वक्त नहीं
हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है,
पर महसूस बहुत कम करते हैं
तेरे बाद किसी से दिल नहीं लगा,
जो भी मिला अधूरा सा लगा
हम 😊भी अजीब आदमी निकले
एक इंसान के हो के रह गए
Sad 2 Line Shayari in Hindi
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए
तू मेरी हर धड़कन में बस गया है,
हर सांस में तेरा नाम बस गया है।
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है
मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना
मैं सिर्फ इसलिए लिखती हूँ,
क्योंकि मेरे अंदर एक आवाज है जो शांत नहीं होगी
तुम्हें ठीक से पाया भी नहीं और
भुलाने के दिन आ गए 🥺
उदासियों की वजह तो बहुत है इस दुनिया में,
पर बेवजह मुस्कुराने की बात ही कुछ और है
जिन्हें हम अपना समझते रहे,
वो ही हमें पराया कर गए
Best 2 Line Shayari in Hindi
अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जाएँगे,
मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएँगे
ना कर मुझसे बेईम्तिहा मोहब्बत तू
गर दो घुट शराब के बाद बेवफ़ाई करनी है
हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है,
कल की चिंता छोड़, आज जीना सीखो
अपने दुखों😕 मे अकेले होते हैं सबको
दिलासा देने वाले शख्स
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क़ है
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है
वो लम्हा कर गया दिल को बर्बाद,
जब उसने कहा – “अब कोई और है मेरे साथ
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ
बेवजह खुश रहिए,
वजह बहुत महंगी है
वही मुझको अकेला कर गया
जो दुआ में मुझे मांगता था कभी
Also Read👇
खूबसूरत दो लाइन शायरी
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर
दुनिया 🌎की रौनक भी जहर लगती हे
अगर दिल❤️ उदास हो तो
तेरा नाम लूँ ज़ुबां से, ये इज़ाजत नहीं मुझे,
तेरी बात हो और दिल ना धड़के, ऐसी तो हालत नहीं मुझे
तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी की पहचान बन गई,
तेरी हंसी मेरी खुशियों की जान बन गई।
जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है
जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो
वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया