134+ Best Krishna Shayari In Hindi | राधा-कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

Jay Shri Krishna friends, in today’s post we bring you Heart Touching Krishna Shayari in Hindi. These Krishna ji Quotes in Hindi will inspire you to move forward in life. If you are a devotee of Lord Krishna and want to read the teachings given by Lord Krishna, then this article is especially for you.

We all Sanatanis worship Lord Sri Krishna as our God, and our Lord Krishna never leaves the side of his true devotees. Therefore, we have provided here Krishna Shayari in Hindi 2 lines and Radha Krishna Love Shayari, राधा कृष्णा कोट्स इन हिंदी that you will really like.

Krishna Shayari In Hindi

Krishna Shayari In Hindi

जिसे तुम अपना समझ कर मग्न हो रहे हो
बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखो का कारण हैं।

यदि किसी भूल के कारण कल का दिन
व्यर्थ में बीता तो उसे याद कर
आज का दिन व्यर्थ ना करें हरे कृष्णा।

सेहत के लिए योग और किसी की
जरूरत पर सहयोग दोनों से ही जीवन बदलता है

एक इंसान के रूप में इस धरती पर तुम्हारे कुछ कर्तव्य हैं
अनिवार्य रूप से अपने कर्तव्य को निभाओ

भूत और भविष्य में नही, जीवन तो इस पल में हैं
अर्थात वर्तमान का अनुभव ही जीवन हैं।

पुरे ब्रम्हाण्ड में
जुबान ही एक ऐसी चीज हैं
जहाँ पर जहर और
अमृत एक साथ रहते हैं।

आत्मा को शस्त्र नहीं काट सकता
अग्नि नहीं जला सकती
जल नहीं बुझा सकता
वायु नहीं सुखा सकती।

इन्द्रियों से मिलने वाला सुख सच्चा नहीं होता हैं
इन्द्रियों का सुख पहले तुमको अमृत की मिठास देगा
लेकिन बाद में तुम्हारा विनाश कर देगा

राधा-कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

अपने क्षमता को जानकर, यदि पुरे दृढता के साथ
हम कोई भी कार्य करेंगे, तो वो अवश्य सफल होगा

समय आने पर सबको मिलता है
समय से पहले की चाह ही
दुख का कारण बनती है।

इस भौतिक संसार का यह नियम है
जो वस्तु उत्पन्न होती है
कुछ काल तक रहती है
अंत में लुप्त हो जाती है
चाहे वे शरीर हो, फल हो।

मैं सर्वनाश कर सकता हूँ
मेरे रुकने की वजह मेरे भक्त हैं
जिस दिन मेरे सभी भक्त मर जायेंगे
मैं सर्वनाश कर दूंगा। Kanha Ji Ki Shayari

जिंदगी में हम कितने गलत हो या सही
सिर्फ दो लोग जानते हैं –आत्मा और परमात्मा।

जब हम स्वयं जीवन के शिल्पकार हैं, तो चलो हम
अपनी मुश्किलें को हराते हैं, जीवन में मुस्कुराते हैं।

मित्र का चुनाव,
उसके धन को देखकर ना करें
उसके मन को देखकर करें।

जो ज्ञान और कर्म को
एक रूप में देखता है
वही सही मायने में देखता है

हमारे भविष्य का आधार आज के यथार्थ
लिए गए निर्णय पर निर्भर करता है

Radha Krishna Love Shayari in Hindi

जब मनुष्या को अपने
धर्म पर अहंकार हो जाता है
तब उसके हाथों अधर्म होने लगता है।

जो व्यक्ति अंहकार से मोहित होकर
अपने कर्मों को अंजाम देता हैं
मैं उसके खिलाफ खड़ा होता हूँ.

आप जीवन से कुछ नही सीखते हैं
यदि आपको लगता हैं कि आप हर समय सही हैं।

कर्म का धर्म से अधिक महत्व है
क्योंकि धर्म करके भगवान से माँगना पड़ता है
पर कर्म करने पर भगवान स्वयं फल देता है।

चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो
तुम्हारे साथ पर यकीन रखना
इसमें भी ईश्वर ने कुछ अच्छा ही
सोचा होगा तुम्हारे लिए

परिस्थितिया हमें बिगड़ने के लिए नहीं
सुधारने के लिए आती हैं. Bhagwan Krishna shayari

कृष्ण कहते हैं, अहंकार मत कर
किसी को कुछ भी देकर
क्या पता–तू दे रहा है या
पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।

इंशान के परिचय की शुरुवात भले ही
उसके चेहरे से होती होगी
लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो
उसकी वाणी से ही होती हैं।

तुम कब सही थे इसे कोई याद
नहीं रखता तुम कब गलत थे
इसे कोई नहीं भूलता।

राधा कृष्णा कोट्स इन हिंदी

मन जहां शुद्ध होगा, वहां मन एकाग्र हो जाएगा
जब मन एकाग्र होगा, तो वह कुशाग्र होगा
तब तुम्हें परम शांति की प्राप्ति होगी।

जिंदगी के इस रण में
खुद ही कृष्ण, खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन के महाभारत से लड़ना पड़ता है।

सबसे बड़ा हत्यारा समय हैं
समय सब कुछ मार देता हैं।

धर्म से भरा ह्रदय धर्म का परामर्श देता है
और अधर्म से भरा ह्रदयअधर्म का परामर्श देता है

अपनी इच्छा शक्ति से खुद को नया आकर दो
अपने आप को कभी स्व-इच्छा से नीचा मत होने दो।

अगर ईश्वर तुम्हें ज्यादा प्रतिक्षा करवा रहे हैं
हो सकता है, जितना तुमने मांगा
उससे ज्यादा देने वाला हो।

दिव्यता केवल शक्तिशाली होने में नहीं
बल्कि वास्तविक दिव्यता
दूसरों में शक्ति जागृत करने में है।

भगवान प्रत्येक वस्तु में
प्रत्येक जीव में मौजूद हैं।

मनुष्य को अपने जीवन के
उद्देश्य को समझना चाहिए
एक पशु, दूसरे पशु का वध करता है
तो यह पाप नहीं
लेकिन मनुष्य स्वार्थ के लिए पशु का
वध करता है तो वह पाप है।

Kanha Ji Ki Shayari in Hindi

वह काम जिसकी शुरुआत
किसी अच्छे उद्देश्य के लिए कि गयी हो
उसका अंत कभी बूरा नहीं होता हैं.

बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए
छल कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती हैं।

किससे कब और कितना बोलना है
अगर तुमने यह समझ लिया
तो तुम अपनी जिंदगी के सार्थक बन चुके हो

जो व्यक्ति नफरत के बदले प्यार लौटाता हैं
वह सबसे बड़ा बहादुर और साहसी हैं

परिस्थितियां जब विपरीत होती है
तब व्यक्ति का प्रभाव और पैसा
नहीं स्वभाव और संबंध काम आते हैं

जो किसी दुसरो पर शक करता हैं
उसे किसी भी जगह पर खुशी नहीं मिल सकती।

मैं विधाता होकर भी
विधि के विधान को नहीं टाल सका
मेरी चाह राधा थी और
चाहती मुझको मीरा थी
पर मैं हो रुक्मणी का गया।

मित्र शब्द को प्रथम
उच्चारण करने वाला व्यक्ति
मित्रता के लिए सबसे ज्यादा
प्रतिबंध और समर्पित होना चाहिए।

नर्क के तीन द्वार हैं
वासना, क्रोध और लालच।

गीता में लिखा हैं
निराश मत होना
कमजोर तेरा वक़्त हैं तू नहीं।

Krishna ji Quotes in Hindi

सब से इस तरह का व्यव्हार करें कि
अगर कोई आपके बारे में बुरा भी कहे
तो कोई उस पर विश्वास ना करें।

कृष्ण कहते हैं
मनुष्य शरीर त्याग करते समय
जिस भाव का चिंतन करता है
उसी भाव अनुसार उसका
अगला जन्म निश्चित हो जाता है।

इस संसार में
कुछ भी स्थाई नहीं है।

मौन अच्छा हैं
परन्तु अन्याय हो तब नहीं।

खुद से नहीं हारे
तो जीत निश्चित हैं।

जो एक क्षण में बदल जाए
एक क्षण में भंग हो जाए
वह प्रेम नहीं लोभ होता है।

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं,
जैसा वह विश्वास करता हैं, वैसा वह बन जाता हैं।

समाज में बदलाव क्यों नहीं आता
क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं मध्यम
को फुर्सत नहीं और आमीर को जरूरत नहीं।

कोशिश की जाए तो अपने अशांत मन को
आसानी से नियंत्रित किया जा सकता हैं।

शरीर जल से पवित्र होता हैं
मन सत्य से बुद्धि ज्ञान से
और आत्मा धर्म से।

लोगों ने मेरी इतनी कमी निकाल
दी की खूबियों के सिवाय
मेरे पास कुछ बचा ही नहीं

जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा आप अकेले रहें।

प्रेम कोई दो पल का पकवान नही
जो चखा और रहने दिया
प्रेम को निभाने के लिए तो
पूरा जीवन समर्पित करना पड़ता हैं।

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं है
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है।

हम न बोलें फिर भी वह सुन लेता हैं
इसलिए उसका नाम परमात्मा हैं
वह न बोले फिर भी हमें सुनायी दे
उसी का नाम श्रद्धा हैं।

व्यक्ति या जीव का कर्म ही
उसके भाग्य का निर्माण करता है।

Krishna shayari on life

यह सच बात हैं कि
भूल करके इन्सान कुछ सीखता हैं
परन्तु इसका यह मतलब नहीं कि
वह जीवन भर भूल करता रहे
और कहे कि हम सीख रहे हैं।

जो अपने हिस्से का काम किए
बिना ही भोजन पाते हैं वह चोर हैं।

सब से इस तरह का व्यव्हार करो की
अगर कोई आपके बारे में बुरा
भी कहे तो कोई उस पर विश्वास ना करे

जब जिंदगी में बुरा समय आए
तब समझ लेना कि
अच्छे कर्म का समय आ गया है

अगर किसी को सदा सदा
के लिए खोना नहीं चाहते
तो समय समय पर उससे दूरी
बनाए रखना आवश्यक होता है।

कौन क्या कर रहा हैं,
कैसे कर रहा हैं, क्यों कर रहा हैं
इन सबसे आप जितना दूर रहेंगे
उतना ही खुश रहेंगे।

रिश्तो को निभाने के लिए
वक़्त निकालिये
कही ऐसा न हो जब आपके पास
वक़्त हो तो रिश्ता ही न बचे।

जिंदगी में सब कुछ ख़त्म होना जैसा
कुछ भी नहीं होता
हमेशा एक नहीं शुरुवात
हमारा इन्तजार कर रही होती हैं।

जिंदगी भर कितना भी धन-धन कर लो पर
मरने के बाद शोक पत्रिका में निधन ही
लिखा जाएगा कड़वा है पर सच यही है

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है
बस जीना आना चाहिए।

प्रेम का अर्थ विवाह करना नही होता
बल्कि पूरी निष्ठां के साथ समर्पण करना होता हैं।

Krishna shayari for love

स्वार्थ से रिश्ते बनाने की
कितनी भी कोशिश करें
वो कभी नही बनते हैं
और प्रेम से बने रिश्तों को
कितना भी तोड़ने की कोशिश करें
वो कभी नही टूटते।

कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना
पत्थर भी भारी होकर
पानी में अपना वजूद खो देता है।

कोई आपको क्रोध दिलाने में सफल हो जाए
तो मान लीजिये की आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।

अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार
व्यापार से पहले व्यव्हार और
भगवान से पहले माता-पिता को
पहचान ले तो जिंदगी में
कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।
भगवान श्रीकृष्ण के प्रेरणादायक विचार

मुर्ख ज्ञानियों से भी नहीं सीख पाते
और ज्ञानी मुर्ख से भी सीख लेते हैं।

कृष्ण कहते हैं जैसे, प्राणी अपने
पुराने कपड़ों उतार कर फेंक देता है
नए को धारण करता है,
उसी प्रकार यह आत्मा पुराने शरीर से
त्याग करके नया शरीर प्राप्त करती हैं।

परेशानी आने से इंसान अकेला तो हो जाता है
पर उस समय इंसान को यह जरूर पता चल जाता है
कौन उसके साथ है और कौन नहीं

संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है
जिनका हमसे पिछले जन्मों का
कोई रिश्ता होता है
वरना दुनिया के इस भीड़ में
कौन किसको जानता है।

इंसान नहीं उसका मन
किसी का दोस्त या दुश्मन होता हैं।

शब्द से ख़ुशी, शब्द से गम
शब्द से पीड़ा और शब्द मरहम।

जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि नहीं है
उसे कितना भी मिल जाए वह असंतुष्ट ही रहेगा।

किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बड़ी बात नही
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात हैं।

धर्म युद्ध में कोई भी व्यक्ति निष्पक्ष नहीं रह सकता है
धर्म युद्ध में जो व्यक्ति धर्म के साथ नहीं खड़ा है
इसका मतलब है वह अधर्म का साथ दे रहा है
वह अधर्म के साथ खड़ा है।

Krishna Shayari in Hindi 2 line

क्या सदा मौन रहना उचित है
नहीं इतहास साक्षी है संसार में अधिक विपदाएं
इसलिए आई क्योकि समय
पड़ने पर मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया।
radha krishna quotes in hindi

किसी से जुदा होना अगर आसन होता तो
जिश्म से रूह को लेने कभी फरिश्ते ना आते।

जीवन में आधे दुख इस कारण जन्म लेते हैं
क्योंकि उनसे आशाएं बड़ी होती है
इन आशाओं का त्याग करके देखो
जीवन में सुख ही सुख है।

उस व्यक्ति के लिए सभी परिस्थितियां अच्छी हैं
जो अपने भीतर ख़ुशी संभाल कर रखता हैं।

हर शख्स अपनी जगह सही है
कमियां और बुराइयां बेतुकी बातें है।

जिन्हें अपने भाग्य पर विश्वास नहीं होता
उनके कार्य भी पूरे नहीं होते।

वे मूर्ख हैं जो प्रेम को बकवास कहते हैं
प्रेम इस संसार की मूल है इसी से संसार बना है।

ईश्वर के फैसले पर क्यों करते को गिले शिकवे
सजा मिल रही हैं तो गुनाह भी जरुर हुए होंगे।

खुशियों में तो सब साथ होते हैं,
असली दोस्त वही हैं जो दुःख में साथ दे।

क्रोध से भ्रम पैदा होता हैं, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती हैं
तब तर्क नष्ट हो जाता हैं जब तर्क नष्ट होता हैं
तब व्यक्ति का पतन हो जाता हैं।

कृष्णा के लिए खर्च की गई कोई चीज
कभी व्यर्थ नहीं जाती
चाहे वह सांस हो या वक्त।

बात इतनी मधुर रखे कि कभी वापस लेनी पड़े
तो खुद को कड़वी न लग

सहना चाहिए मौके पर कहना भी चाहिए
और शांति के साथ रहना भी चाहिए

दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते
तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता।

जब भगवान मनुष्य की परीक्षा लेते हैं
तब वह मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं
ताकि वह अधिक बुद्धिमान हो और ताकतवर बनें

Bhagwan Krishna shayari

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही हैं
कि आज अच्छा करो।

जो मनुष्य हार और जीत से परे होता हैं
वह दूसरों की जीत में भी आनंद का अनुभव करता हैं।

कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए
दोनों का शुक्रिया।

बात इतनी मधुर रखे कि कभी वापस लेनी पड़े
तो खुद को कड़वी न लगे।

अपने कर्म पर अपना दिल
लगाइए, न कि उसके फल पर

मन को यदि दुःख और बैर से भर लोगे
तो तुम्हे भी नरक का अनुभव होगा।

श्री कृष्ण कहते हैं
एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ
पर दुबारा उसी इन्सान पर
भरोसा करके बेवकूफ कभी न बनो।

मन अशांत हो तो उसे नियंत्रित करना कठिन हैं
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता हैं।

संसार के संयोग में जो सुख प्रतीत होता है
उसमें दुख भी मिला रहता है
परंतु संसार के वियोग से
सुख-दुख से अखंड आनंद प्राप्त होता है।

जो मन को नियंत्रित नही करते उनके लिए
वह शत्रु के सामान कार्य करता हैं।

जीवन में अहंकार भी आवश्यक हैं
जब बाते अधिकार चरित्र और सम्मान की हो।

प्रेम सदैव माफी मांगना पसंद करता है
और अहंकार सदैव माफी सुनना पसंद करता है

धन और बल जीवन के फल हैं
जबकि परिवार और मित्र जीवन की जड़ हैं।

अहंकार करने पर इंसान की
प्रतिष्ठा, वंश, वैभव
तीनों ही चले जाते हैं।
विश्वास ना हो तो रावण, कौरव
और कंस का अंत देख लो।

रिश्तो में अपेक्षा ही कमजोर बनाती है
अपेक्षा तो स्वयं मस्तिष्क में जन्म लेती है

तू करता वही हैं, जो तू चाहता हैं
होता वही है जो मैं चाहता हूँ
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ
फिर होगा वही, जो तू चाहता हैं।

यदि हमारी नीयत अच्छी और मकसद सही हैं
तो किसी न किसी रूप में
ऊपर वाला भी हमारी मदद करता हैं।

जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर जीएं
क्योंकि आप नहीं जानते कि यह कितनी बाकी हैं।

जानने की शक्ति झूठ को सच से पृथक करने वाली
जो विवेक बुद्धि हैं, उसी का नाम ज्ञान हैं।

आत्मा अमर हैं, इसलिए
मरने की चिंता मत करो।

वर्तमान परिस्थिति में जो
तुम्हारा कर्तव्य है, वही तुम्हारा धर्म है।

प्रहलाद जैसा विश्वास हो
भीलनी जैसी आस हो
द्रोपदी जैसी पुकार हो
मीरा जैसा इंतजार हो
तो कृष्ण को आना ही पड़ता है।

आप कभी भी कामयाब नही बन सकते
यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।

Also Read👇

Karma Shayari in Hindi

Broken Heart Shayari

माँ के लिए शायरी

सॉरी शायरी हिंदी में

Krishna shayari for instagram

जीवन में आप चाहे जितनी
अच्छी अच्छी किताब पढ़ लें
कितने भी अच्छे अच्छे शब्द सुन लें
परन्तु जब तक आप उनको
अपने जीवन में नहीं अपनाते
तब तक उसका कोई फायदा नहीं।

हद से ज्यादा सीधा-साधा होना भी ठीक नहीं
क्योंकि जंगल में सबसे पहले
सीधे पेड़ों को काटा जाता है।

इस दुनिया में सबकुछ खोने योग्य है
केवल ज्ञान पाने योग्य है

बुराई तो तुम्हें हजारों की
भीड़ में भी तुम्हे ढूंढ लेगी
ठीक उसी प्रकार
जैसे गायों की झुंड में
बछिया अपने मां को ढूंढ लेती है।

कृष्ण कहते हैं कि
मनुष्य अपने कार्यों के अनुसार ही
उन्नति व अवनति प्राप्त करते हैं
यह जीवन अगले जीवन की तैयारी है
मनुष्य को सदा अच्छे कार्य करने चाहिए।

सही समय पर पीये गए कड़वे घूंट
अक्सर जिंदगी मीठी कर दिया करते हैं।

ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति
अगर चुप हो जाए तो मान लेना
वह भीतर से टूट चुका है।

चाहे लाख रुपए इकट्ठा कर लो
अपने कर्मों के सिवा
इस दुनिया में कुछ नहीं ले जा सकते हो
खाली हाथ आए हो, खाली जाना है।

मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा
अपना-पराया मन से मिटा दो
फिर सब तुम्हारा हैं और तुम सबके हो।

जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्थ है
वह सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है

हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं
माँ और पिता का आशीर्वाद भी इनमें से एक हैं।

भगवत गीता कृष्ण के मुख से निकले वचन है।
गंगा भगवान के चरणों से निकली;
फिर भी गीता गंगा-जल से अधिक महत्वपूर्ण है।

जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा
स्वयं को मुझ पर छोड़ दो
अपने कर्म पर ध्यान दो
कर्म ऐसा जो स्वार्थ, रहित पाप रहित हो।

जब लोग आपकी बुराई करें तो
परेशान न हो, क्योंकि वे लोग
आपको महत्त्व देने का कोई
और तरीका नहीं जानते।

इस संसार में विभिन्न कलाएं हैं
और इस कला में एक अच्छी कला है
किसी के दिल में समा जा, उसे छू लेना।

यदि लोग आपके विचारों को गलत बताते हैं तो
आपकी जिम्मेदारी हैं कि
आप इसे सही साबित कर के दिखाए।

Krishna shayari for students

वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है
मैं और मेरा की लालसा तथा
भावना से मुक्त हो जाता है
उसे शांति प्राप्त होती है।

लोग कहते हैं अपनों के आगे झुक जाना चाहिए
किंतु सच बात तो यह है
जो अपने होते हैं वह कभी झुकने नहीं देते।

अच्छी किस्मत के लोग, थोड़ा भी बुरा होने पर
भगवान को कोसते हैं और बुरी किस्मत के लोग
थोड़ा भी अच्छा होने पर
भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते हैं।

इंसान समय और अपनी सहूलियत के
हिसाब से शब्दों का प्रयोग करता है

मुंह से माफ करने मे किसी को वक्त नहीं लगता
पर दिल से माफ करने में सारी उम्र बीत जाती है।

मनुष्य जीवन जीने के दो रास्ते हैं
“चिंता व चिंतन”
कुछ चिंता में जीते हैं कुछ चिंतन में
चिंता में जीने वाले हज़ारो हैं चिंतन में दो चार है
चिंता स्वयं एक मुसीबत है, चिंतन उसका समाधान

अपने जीवन में कभी भी
ना किसी को आनंद में वचन दे
ना क्रोध में उत्तर दे और
ना ही दुख में कभी निर्णय ले

आदमी को 84 लाख योनियों के बाद यह
मनुष्य तन प्राप्त हुआ, इसे ऐसे ना गवाएं
हर समय परमात्मा के नाम का स्मरण करें।

मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं,
तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है
और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है।

सभी को सुख देने की क्षमता भले ही हमारे हाथ में न हो
किन्तु किसी को दुःख न पहुंचे यह तो हमारे हाथ में ही हैं।

Leave a Comment