नमस्ते दोस्तों – आज की सबसे अच्छी Naseeb shayari in hindi के माध्यम से, आप निश्चित रूप से अपनी किस्मत को समझने की कोशिश करेंगे। आमतौर पर देखा और कहा जाता है कि किस्मत या भाग्य किसी के हाथ में नहीं होता, यह केवल भगवान द्वारा निर्धारित किया जाता है। लेकिन हम आपको यह बताना चाहेंगे कि आप अपनी खुद की किस्मत खुद तय कर सकते हैं। यदि आप अच्छे काम करेंगे तो ही आपके साथ अच्छा होगा और फिर आप महसूस करेंगे कि आप बहुत ही भाग्यशाली व्यक्ति हैं।तो दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं नसीब शायरी इन हिंदी, Kismat Shayari 2 lines in Hindi, नसीब स्टेटस इन हिंदी, इमेजेस के साथ शायरी और अनोखा कंटेंट।
तो दोस्तों, आज हम आपके साथ नसीब शायरी इन हिंदी लव, खुशनसीब हिंदी शायरी, Naseeb Quotes Hindi शेयर कर रहे हैं। हम अनुरोध करते हैं कि आप सभी दोस्तों को ये कविताएं जरूर पसंद आएंगी। तो दोस्तों, बिना कोई समय गंवाए, इन नसीब मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी को पढ़ना शुरू करें।
नसीब का खेल शायरी

मेरे नसीब में भले ही तेरा साथ न लिखा हो
मैं दुआ करूंगी के तेरा हमदर्द तेरे साथ हो
हमने मोहब्बत को क्यूँ लकीरों पर छोड़ दिया
मिलना हुआ इत्तफ़ाकन रुख़सत नसीब हो गया
जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ
साहिल की आस में कश्ती दरिया दिखा देती है
ठोकर लगना इंसान को संभलना सिखा देती है
एक सच्चे इंसान की दुआ
वक्त के साथ-साथ नसीब भी बदल देती है
नसीब का लालच दिखाकर ही तो
जिंदगी हमें मौके देती रही
लेकिन हम इतने नसीब वाले थे ही नहीं
जो उन मौकों का फायदा उठा सकें
नसीब में सभी के कहां हमेशा बहार खिलती है
दिल तोड़कर किसी को खुशी कहां मिलती है
Naseeb Status In Hindi
हरजाई तेरी मासूम सूरत भुलाई नहीं जाती
आँखों से बयाँ दास्तान छुपाई नहीं जाती
कुछ गम होते हैं उम्र भर रुलाने वाले
नसीब की लिखावट मिटाई नहीं जाती
नसीब का लिखा मिलकर ही रहता है
किस्मत गुंथी हुई मिट्टी के जैसी है
कोई इससे ईटें बनाता है और
कोई इस मिट्टी में फूल उगाता है
जो नसीब में लिखा है वो तो मिलना ही है
मजा तो तब आएगा जब नसीब को पीछे छोड़
हम अपनी वो मंजिल पा लें जिनकी हमें चाह है
Best Naseeb Shayari in Hindi

मैं मोहब्बत करती थी वो नफरत करता था
दरअसल हुआ वही जो हमारे नसीब में था
सच्चे मन से वह मांग लिया पर वो नसीब में नही
तिनके जैसी बिखर गई है मेरी जिंदगी अब कही
अपनों से होती है नाराजगी साहेब
गैरों से क्या गिले-शिकवे
यकीन था तुझ पर तू एक दिन जरूर मिल जाएगा
मगर मुझे क्या पता था नसीब धोखा दे जाएगा
माना तेरी नज़रों में तेरे काबिल नहीं हूँ मैं
मैं क्या हूँ उनसे पूछ जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं
खिलते हुए चेहरे पर मायूसी छाई है
कांटो भरी जिंदगी मेरे नसीब में आई है
naseeb shayari in hindi
नसीब में हर किसी के ही प्रीत होती होगी ना
दूर जाने पर मगर तकलीफ होती होगी ना
मेरी रूह मेरी कब्र पर आकर कहती है
जिसके लिए तू मर गया वो अब औरों पे मरती है
मेरे नसीब में फूल नही तो क्या करूं माली
आया हूं बाग में तो कांटे ही ले चलूं
नसीब ने यह कहकर बङी तसल्ली दी है मुझे कि
वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे जिन्हें मैंने दूर किया है
नसीब पर शायरी हिंदी में

नसीब नसीब की बात होती है
कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है
कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है
औरो की जिंदगी तलाशते-तलाशते
खुद ही जीना भूल गए
खुशी की चाह में जिंदगी में
गम और दर्द के साये बढ़ते गए
जिंदगी की रफ्तार में हम कुछ यूं चल पड़े है
दोस्तों से भरी महफिल को भी हम छोड़ चले है
मुझ से खुशनसीब है मेरे लिखे हुए ये लफ्ज
जिनको कुछ देर तक पढेगी निगाह तेरी
Naseeb Shayari in Hindi

मोहब्बत हमारी महज एक ख्याल ही रही
ये जो हक्कीकत हैं यही मेरा नसीब हैं
सिर्फ ख्वाबों से गुजारा नहीं होता है
इस दुनिया में कोई किसी का सहारा नहीं होता है
जिंदगी ये बता दें कितने गम बचे हैं
मेरे नसीब में थक सा गया हूं
मैं इन्हें संभालते, संभालते
सोच रहा था संग तुम्हारे जीत ही लूंगा सारा जहां
मगर ओ बेवफा पता चला के मेरी इतनी खुशनसीबी कहां
गिर के फिर उठने के भी किस्से हैं
कुछ गिराने वालों के भी किस्से हैं
शाम ढले तन्हाई में जब मेरी याद आएगी
मुझ से मिलने की लबों पर फ़रियाद आएगी
इश्क में तड़पना नसीब में लिखा हैं शायद
जो बहारें भी आएगी आँगन में बरबाद आएगी
नसीब का खेल शायरी
Naseeb Status In Hindi

नसीब से ज्यादा कीमती दुआ होती है
क्योंकि जब जिंदगी में सब कुछ बदल जाए
तब इंसान के पास दुआ ही बचती है
जो नसीब बदल सकती है
दिल पर छा जाएगा कोई तो इतने करीब होगा.
किसी से निकाह हो ऐसा मेरा भी नसीब होगा
कोई गिला नहीं की तुम मेरे नसीब में नहीं हो
हम भी सोच लेंगे की तुम हमसे मिले ही नहीं
रह जाती कुछ जो और समय
मेरा नसीब बदल जाता
घर जन्नत सा लगता अपना
कलियों सी मै भी खिल जाता
Naseeb shayari in hindi 2 line
मेरे नसीब में ना था तेरा दीदार करना
मैने आंसुओ से लिख दिया तेरा इंतजार करना
तकदीर बनाने वाले, तूने भी हद कर दी
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था
और दिल में चाहत किसी और की भर दी
Sad Naseeb Shayari Status in Hindi – नसीब हिंदी शायरी

उनकी बाहों में टूटने का मौका आखिर मिल ही गया
फटा था अब तक जो नसीब मेरा आखिर सील गया
मेरी बरबादीयों में मेरा यार भी शामील हैं
मेरी लाश पर रोने वाला मेरा कातील हैं
नसीब में नहीं थी शायद तेरी मोहब्बत
रातों को सिसकना मेरे इश्क का हासील हैं
अब मेरी जिंदगी गर तूफानों से
भी भरी हो तो कोई बात नहीं
क्योंकि नसीब पर तो भरोसा नहीं रहा
जब तू ही मेरे साथ नहीं
नसीब मिला दे मुझे उससे जिसकी मुझे तलाश है
उसके ना होने से मेरी जिंदगी में गम ही पास है
खुश नसीब शायरी

दर्द नसीब से मिलता है मेरी जान
औक़ात कहाँ है तेरी मुझे तड़पाने की.
मोहब्बत में साथ निभाने के लिए
नसीब की ज़रूरत नहीं होती
अगर नेक हो इरादे, सच्चे हो वादे
तो कोई राह मुश्किल नहीं होती.
नसीब अच्छा किसी का नहीं होता
बल्कि नसीब अच्छा बनाना पड़ता हैं
किसी दिलदार से जरूर कर लेना तुम इजहार.
हर किसी के कहां नसीब होता है सच्चा प्यार
Naseeb Shayari in Hindi 2 Line

आँखें नम हैं तेरे बिछड़ जाने के बाद
बहोत याद आए वो भुलाने के बाद
अपने नसीब पर रोते हैं तन्हाई में
आँखों में उभरूँगा दिल से मिटाने के बाद
नसीब में नहीं है मिलना उनसे
कुदरत तू ही कुछ करिश्मा दिखा दे
यहाँ तक आई आया हु तेरे भरोसे
आगे भी मंज़िल तू दिखा दे
नसीब के खेल को भी अजीब तरीके से खेला है हमने
जो ना था नसीब मैं उसी को टूट कर चाह बैठे
उसे नसीब में लिखा क्यों था
तुझ से ही गीला क्यों था
वो नहीं था मेरा तो खुदा
बन कर अजनबी मिला क्यों था
आईने पर भी शक है अब जो दिल टूट गया है मेरा
नसीब की लकीरों से अब भरोसा उठ गया है मेरा
नसीब हिंदी शायरी | Naseeb Quotes
Naseeb Motivational Quotes In Hindi

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितने तुम बदल गए
तकदीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था
और दिल में चाहत किसी और की भर दी
नसीब से जो मिले वो काफ़ी नहीं है
कर मेहनत इतनी जितनी तू काबिल है
सब छोड़ नसीब पर हीं नज़रें टिकाये थे
पर उम्मीद हीं नहीं नसीब भी हमसे रूठे बैठे थे
कोशिशे मेरी सफर करती है नसीबो से बहुत
तुम जो मिल गए हो यूं हाथों की लकीरो में
Naseeb Par Shayari Hindi
गर्दिश में नसीब के सितारे हो गये
सब जख्म फिर से हरे हो गये
जी रहे हैं कि सांसों के मोहताज है
दर्द में भी दिवाने क्यों हो गये है
नसीब शायरी हिंदी 2 line

तकदीर ने यह कहकर बङी तसल्ली दी है मुझे कि
वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे जिन्हें मैंने दूर किया है
छु जाती हो तुम मुझे कितनी ही दफ़ा ख्वाब बन कर
ये दुनिया तो खामंखां कहती है कि तुम मेरे नसीब में नहीं
भाग्य में जो होगा वो जाकर भी आ जायेगा
और जो भाग्य में नही वो आकर भी चला जायेगा
गुजर गया वक्त रेत की तरह
जिंदगी भी दर्द दे रही है फूटे नसीब की तरह
मेरे खयालों पर तेरी यादों के साए हैं
भूले बिसरे लोग मेरी गज़लों में आए हैं
सब के नसीब में कहाँ होती हैं मोहब्बत
क्या शिकवा करे जो अपने हुए पराए हैं
Naseeb Par Shayari Hindi

कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं
जो दुआ से मिलते हैं
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं
जो किस्मत बदल देते हैं
चाहत की कहानी दुनिया के सामने अब कैसे जताऊं
अपने टूटे हुए नसीब की दास्तान किसको बताऊं
वक्त सिखा देता है इंसान को फ़लसफ़ा ज़िन्दगी का.
फिर तो नसीब क्या लकीर क्या और तक़दीर क्या
कोई जिंदगी का सबब सिखा गया
जिंदगी को सफल बना गया
सांसें तो नसीब से ही चल रही है
कोई जीवन का सबक सिखा गया
गज़ब का रिश्ता है नजरें और नसीब का
नजरें उसे पसंद करती है जो नसीब में नही
New naseeb quotes in hindi
नजर और नसीब शायरी

किसी की खुशी से हसद करने का
कोई फायदा नहीं होता
सबको वही मिलता है जो खुदा ने
उनके नसीब में लिख दिया है
सारा इल्जाम अपने सर लेकर
हमने किस्मत को माफ कर दिया
आसमान पे बैठ कर सब देखता है
खेल नसीबों का कैसे खेलता है
तू भी कर तब पता चलेगा
तुझे मोहब्बत के ख़ंजर दिल कैसे झेलता है
किसी ने नही किया हमे करीब अपने
खैर छोड़ो यार भी नही थे नसीब मे अपने
Naseeb Shayari in Hindi for Girlfriend
तकदीर बदलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी
अगर तुम्हारे अंदर मेहनत करने की चाह आ जाएगी
इत्तेफाक से जो राहों में आन मिला था
इश्क के गुलशन में एक फुल खिला था
बिछड़ गया वो भी मुझे तनहा छोड़ कर
तुझ से नहीं शिकवा नसीब से गिला था
नसीब मिला दे मुझे उससे जिसकी मुझे तलाश है
उसके ना होने से मेरी जिंदगी में गम ही पास है
समय भी रुक गया था गुजरते हुए करीब से
आज उतरी थी चांदनी आंगन के नसीब से.
ज़िंदगी मत छोड़ो, नसीब के भरोसे
किसी दिन बहुत पछताओगे कसम से
खराब नसीब पर शायरी
ख्वाहिशे डूबती जा रही है प्यार के समुंदर में
और गमों के बादल आते जा रहे है नसीब में
वो कुछ सुनता तो कुछ कहता
वो मुझे चुनता तो कुछ कहता
तेरा बिछड़ना तो खैर नसीब था
मेरे ख्वाब बुनता तो कुछ कहता
नसीब का ही खेल है सब पर
ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं
कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है
आजकल मोहब्बत ज़िस्मो की
खूबसूरती पर फिदा हैं
अगर आप खूबसूरत नहीं
तो मोहब्बत आपको नसीब नहीं
खराब नसीब पर शायरी
हाथों की लकीरों पर बराबर विश्वास नही करना चाहिए
तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते
ऐ ख़ुदा मुझे तुझसे कोई गिला नहीं
नसीब नहीं था जो कुछ मिला नहीं
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे
naseeb shayari in english/
मुद्दतें हुई कभी नसीब नहीं बदला अपना
तुझे चाहते रहे सदा हबीब नहीं बदला अपना
अच्छाई की आदत ही कातील ठहरी मेरी
यहीं बुराई रही कभी रकीब नहीं बदला अपना
मिट जाए तो फिर मिटने दे सब ज़ख्म मेरे दिखने दे
मैं एक दिल टूटा शायर हूँ मुझे गम मेरे लिखने दे
अपनी किस्मत पर रो कर ना कभी तुम परेशान होना
नसीब से ज्यादा यारों तुम मेहनत पर भरोसा करना
हर दर्द की दवा है इस जमाने में साहब
बस किसी के पास कीमत नही
और किसी के पास किस्मत नही
हमारे बाद यहाँ सिर्फ हमारी यादें रहे जाएगी
तुम्हारे लबों पर मिलन की फरियाद रहे जाएगी
नसीब को कोसोगे बेवफाई पर मातम करोगे
बुझे से सवेरे और शामें बरबाद रहे जाएगी
सोच रहा था संग तुम्हारे जीत ही लूंगा सारा जहां
मगर ओ बेवफा पता चला के मेरी इतनी खुशनसीबी कहां
Naseeb Shayari in Hindi for Boyfriend
कायनात की सबसे बड़ी चीज प्रेम है
इसके बावजूद यह सब के नसीब में नही है
नसीब से अपने हम नफरत करने लगे हैं
आईने भी आजकल फरेब करने लगे हैं
अभी भी इश्क़ में वफ़ादारी निभाते हैं लोग
ये और बात है के वो
कुछ गिने चुने के नसीबों में होता है
सोचता रहता हुँ अकसर यहीं तन्हाई में
आखिर क्या बात थी उस हरजाई में
नसीब भी शायद हमारा मिलन चाहता था
वरना उसे ना लगते ज़माने बेवफाई में
खुश नसीब शायरी
दिल का जोर कहां चलता है नसीब पर
किसी का प्यार बड़ी मुश्किल से मिलता है
नसीब का खाना सबको पसंद हैं पर अफ़सोस
मेहनत का खाना किसी को पसंद नहीं
शिकवा नहीं किसी से किसी से गीला नहीं
नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं
कुछ भी कर लो होता है मगर जो तकदीर में हो
कैसे मिलेगा जो नसीब में यारों लिखा ही नहीं हो
नियत साफ हो जाए
तो नसीब भी बदलने लगता है
जाने दो यारों जो होना है वो होना है
और जो नसीब में नही है उसे खोना है
Naseeb Shayari in Hindi Love
काश अपना ऐसा नसीब होता वो मेरे मैं उसके करीब होता
गैरों की तरह सताता क्यों हैं अच्छा होता तू मेरा रकीब होता
मेरे नसीब में ना था तेरा दीदार करना
मैंने आंसुओं से लिख दिया तेरा इंतजार करना
एक अरसा गुजारा हमने तमीज़ और तहज़ीब में
इश्क-ए-गुनाह की चाह जागी आज फिर नसीब में
अपने प्यार को देख कर अक्सर ये एहसास होता हे
जो तक़दीर में नहीं होता वही इंसान ख़ास होता हैं
नसीब का खेल शायरी hindi
अज़ीब कशमक़श में है ज़िन्दगी
मौत नसीब़ में नहीं प्यार किस्मत में नहीं
चर्चा-एं- आम रहा तेरा इश्क मेरे महफिले दिल में
लाख ढूंढा तुझे पर मिला ना तू कभी मेरे नसीब में
नसीब के खेल को भी अजीब तरह से खेला है हम ने
जो ना थे नसीब में उसी को टूट कर चाह बैठे
कितने शौक से छोड़ दिया उसने मुझे
अब तो मेरा नसीब भी मेरा साथ नही दे रहा है
इसीलिए ये आशिक अब पागल हो रहा है
समझता था मैं तुमसे मेरी बात जुदा नहीं है
नसीब में शायद तुम्हारा साथ लिखा नहीं है
हाथों की लकीरें आज कुछ धुंधली सी लग रही है
लगता है खुदा किसी और का नसीब लिख रहा है
घुटन सी होने लगी है इस जिंदगी से
खुदा अब मौत लिख दे मेरे नसीब में
Kismat Shayari 2 lines in Hindi
सच की राह पर तू चलने को
हर वक्त तैयार है अपनी मंजिल का तू
ही मुसाफिर और नसीब को बदलने के लिए तैयार है
किस्मत ने कहा आज से सब हुआ तेरा
मैंने कहा अभी मन नहीं भरा मेरा
सम्भालकर रखना इस वक्त को
मुस्कुराहट के पल हर किसी को नसीब नहीं होते
नसीब पर तुझे यकीन है मुझे अपने जुनून पर यकीन है.
नहीं छोडूंगी तुम्हारा साथ कभी अपने वादे पर मुझे यकीन है
जो नसीब में लिखा है वो तो मिलना ही है
मजा तो तब आएगा जब नसीब को पीछे छोड़
हम अपनी वो मंजिल पा लें जिनकी हमें चाह है
कुछ लोग बड़े बदनसीब होते हैं
किसी चीज़ को खोए बिना
उसकी कदर ही नहीं जान सकते
हर खुशी दिल के करीब नही होती
ज़िंदगी ग़मो से दूर नहीं होती
इस दोस्ती को संभाल कर रखना
क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती
दिल की किताब में सबसे पहला नाम तुम्हारा ही था
पर शायद तुम्हारे ही नसीब में प्यार हमारा ना था
जब कोई मुश्किल आन पड़े मुझे याद करना
जब दिल उदास हो मिलन की फरियाद करना
मेरे नसीब में बरबादी थी इश्क के हाथों
तुम्हें मेरी कसम तुम ना ज़िंदगी बरबाद करना
Also Read😍👇
Naseeb Shayari in Hindi Attitude
नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नहीं
दिलों के शहंशाह अकसर फकीर होते है
जो था ही नहीं नसीब में
उस से मोहब्बत कमाल की थी
तेरा छोड़ जाना तो बहाना था
वो शुरुआत मेरे ज़वाल की थी
नसीब की किताब तो खुब लिखि थी मेरे रब ने
बस वही पन्ना गुम था जिसमें उसका जिक्र था
पनाह कैसे मिलेगी दोस्त जब नसीब में भटकना लिखा हो
सुकून कैसे मिलेगा जब जिंदगी मैं दर्द सहना लिखा हो
चर्चा-एं- आम रहा तेरा इश्क
मेरे महफिले दिल में लाख ढूंढा
तुझे पर मिला ना तू कभी मेरे नसीब में
कोशिशे जीने की तो जारी है
पर कमबख्त नसीब साथ नही देता
Naseeb shayari in hindi attitude
ये दिल भी उसी की ज़िद करता है
जो नसीब में नहीं होता है
मेरे नसीब में नहीं नसीब के आगे झुकूँगा नहीं
थका ज़रूर हूँ लेकिन रुकूँगा नहीं
ना दूर का ना करीब का इंसान को
मिला करता है बस उसके नसीब का.
दिलबर के दिल में तुम एक बार झांक कर देखो
यारों नसीब को बदलने के इरादे जरूर मन में रखो.
प्यार हो तो नसीब मे हों
वरना दिलों में हर किसी के होता है
Naseeb Par Shayari Hindi Instagram
वो लोग थे सब नसीब वाले
जितने भी थे तेरे क़रीब वाले
मेरा मोहब्बत भरा दिल तोडा और
तोहफे सब कबूल किए रकीब वाले
मेरे नसीब में ना था तेरा दीदार करना
मैंने आंसुओं से लिख दिया तेरा इंतजार करना
तुम मेरा सोया हुआ नसीब फिर से जगा दो
एक बार ही सही आकर मुझे गले से लगा लो
Naseeb shayari in hindi love
दुनिया एक बाजार है
इंसानियत का होता यहां व्यापार है
खुद को बिकने मत देना
चाहे आपका नसीब ही खराब है
वो जो इश्क़ था वो जुनून था
ये जो हिज्र है ये नसीब है
मेरे नसीब में अच्छे दिन लिखे ही नहीं
मेरी क़िस्मत में जो लोग बुरे लिखे हैं
BadNaseeb Status
देखा है हमने मौत को करीब से
जिन्दा हैं हम जिंदगी के नसीब से
हर बात नसीब पर छोड़ी जाए हमेशा
ये सोचना ज़रूरी तो नहीं
मेहनत से मिला सब कुछ नसीब हो
ये ज़रूरी तो नहीं
नसीब वाले होते हैं वो लोग जिन्हे
सच्ची महोब्बत करने वाला शक्श मिलता हैं
Naseeb shayari in hindi english
माँ की ममता,माँ का प्यार,माँ का गुस्सा
और माँ के हाथ का खाना सिर्फ
किस्मत वालों को ही नसीब होता है